ETV Bharat / state

खगड़िया हादसा: अब तक निकाले गए 6 शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने जताया शोक

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:51 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 8:09 AM IST

जिले में एक स्कूल की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गयी है. जबकि 3 मजदूर अब भी लापता हैं. वहीं, 3 मजदूर सुरक्षित निकल गए हैं. लापता मजदूरों की खोज की जा रही है. घटना महेशखूंट थाना क्षेत्र के बन्नी चंडी टोला गांव की है.

Governor and Chief Minister express condolences on Khagaria incident
Governor and Chief Minister express condolences on Khagaria incident

खगड़िया: महेशखूंट थाना क्षेत्र के बन्नी चंडी टोला गांव में एक स्कूल की दीवार गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गयी है. वहीं तीन और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. जिला प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है. आक्रोशित लोगों ने चंडीटोल के पास एनएच 31 को जाम कर रखा है.

यह भी पढ़ें - बेगूसराय में पाइप बिछाने के दौरान नाले की मिट्टी धंसी, एक मजदूर की मौत

3 मजदूर अब भी लापता
जानकारी के अनुसार, स्कूल की दीवार गिरने से 12 मजदूर मलबे में दब गए. जिनमें अब तक 6 मजदूरों की शव बरामद हुआ है, जबकि 3 मजदूर अब भी लापता हैं. वहीं 3 मजदूर सुरक्षित निकल गए हैं. लापता मजदूरों की खोज की जा रही है. वहीं जेसीबी मशीनों से लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है.

स्कूल की चाहरदीवारी को जड़ तक खोदा गया
मध्य विद्यालय के पास नाले की निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी. स्थानीय लोगों के मुताबिक पंचायत समिति योजना से यहां नाला निर्माण कार्य चल रहा था. नाला खोदने के लिए स्कूल की चाहरदीवारी को जड़ तक खोद दिया गया था. स्कूल की दीवार कमजोर बनी हुई थी. जड़ तक खोदने से वह गिर गई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों सभी मजदूर थे.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - सड़क हादसे में एक की मौत, महिला समेत दो जख्मी

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
घटनास्थल पर प्रभारी डीएम, डीएसपी, गोगरी और गोगरी एसडीओ सहित जिले के आला अधिकारी पहुंचे. प्रभारी जिलाधिकारी शत्रुजय मिश्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.

राज्यपाल ने जताया शोक
राज्यपाल फागू चौहान ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने अपने संदेश में इस घटना को अत्यंत पीड़ादायी और दुखद बताया है. मरे हुए लोगों की आत्मा को चिरशांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

परिजनों को दिया गया 4-4 लाख
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि वे इस घटना से मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में जिलाधिकारी द्वारा सभी मृतकों के निकटतम आश्रितों को चेक उपलब्ध करा दिया गया है.

Last Updated : Mar 9, 2021, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.