ETV Bharat / state

खगड़िया: गांव में लगातार बढ़ रहा बाढ़ का पानी, प्रशासन सुस्त

author img

By

Published : Sep 24, 2019, 4:45 PM IST

जिला प्रसाशन ने एक सरकारी चिट्ठी निकाली है. जिसमें उन्होंने बताया है कि खगड़िया में अभी वैसे हालात नहीं हैं कि बाढ़ पीड़ितों को सरकारी मदद दी जाए.

बाढ़

खगड़िया: जिले में बाढ़ के चलते गंडक नदी का पानी बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते लोगों के घर में पानी घुस गया है और लोग रहने के लिए दूसरा ठिकाना खोज रहे हैं. लेकिन प्रशासन सिर्फ कार्यालयों में बैठ कर ही बाढ़ से बचाने का काम कर रही है.

बाढ़ के चलते लोगों के घर में घुसता जा रहा पानी

स्थानीय लोगों में दहशत
बता दें कि खगड़िया जिला 7 नदियों से घिरा हुआ है. जिसके चलते हल्की सी बारिश के बाद भी नदियां उफान पर आ जाती हैं. ऐसी ही स्थिति बलुआही मोहल्ले में बनी हुई है. क्योंकि इस गांव के पास से ही गंडक नदी बहती है. जिसके चलते स्थानीय लोग दहशत में है.

khagaria
बाढ़ के कारण लोग कर रहे पलायन

'जिला प्रशासन नहीं कर रहा मदद'
बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि गांव में लगातार बाढ़ का पानी बढ़ रहा है और लोगों के घर में पानी भी घुसता जा रहा है. जिसके चलते लोग घर से जरूरी सामान लेकर किसी ऊंचे जगह पर जा रहे है. जहां बाढ़ का पानी ना आ सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रसाशन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिल रही है. जबकि तीन दिनों से भूंजा और चूड़ा खाकर हम गुजारा कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने एक सरकारी चिट्ठी निकाली है. जिसमें उन्होंने बताया है कि खगड़िया में अभी वैसे हालात नहीं हैं कि बाढ़ पीड़ितों को सरकारी मदद दी जाए.

Intro:


Body:बाढ़ अपना प्रचंड रूप दिखा रही है। बूढ़ी गंडक गांवों को उजाड़ने में जुट गई है।खगड़िया के खगडिया शहर के बलुआही में बूढ़ी गंडक नदी का पानी हर मिनट बढ़ रहा है घरों में पानी आ गया है। लेकिन जिला प्रसाशन सिर्फ कार्यालयों में बैठ कर ही बाढ़ से बचाने का काम कर रही है।

खगड़िया जिला सात नदियों से घिरा हुआ जिला है और बाढ़ के समय में हल्की सी बारिश भी नदियों को उफान पर ला देती है और यंहा की श्रापित नदिया कई -कई गावो को अपने गोद मे लिए आगे बढ़ जाती है कुछ ऐसी ही स्थिति खगड़िया के बलुआही मोहल्ले में बनी हुई है इस जगह के ठीक पास से बढ़ी गंडक नदी बहती है ।आज का समय मे परिस्थिति ऐसी बनी है कि मानो घण्टे 2 घण्टे में पूरे के मोहल्ले को बूढ़ी गंडक नदी निगल सकती है।अस्थनीय लोग दहसत के साय में जी रहे है।विभाग की उपेक्षा कहे या शहर के वार्ड नंबर 24 के लोगों की बदकिस्मती।
शहर के वार्ड नंबर 24 के लोगो का कहना है कि लगतार पानी बढ़ते जा रहा है और घरों में पूरी तरह से पानी घुस गया है अब लोग ऊंचे जगह पलायन कर रहे है।जरूरी समनो के साथ ले कर घर से जैसे तैसे भाग रहे है।बाढ़ पीड़ितों का कहना है की जिला प्रसाशन के द्वारा एक भी कोई मदद हमे नही मिल रही है जबकि तीन दिनों से भूंज और चुरा खा कर हमलोग छोटे छोटे बच्चो के साथ रात और दिन काट रहे है।और जिला प्रसाशन एक सरकारी चिट्टी निकाला है कक अभी खगडिया में वैसे हालात नही है कि सरकारी किचेन की शुरुआती बाढ़ क्षेत्रो में किया जाय।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.