ETV Bharat / state

खगड़िया: मानसी स्टेशन पर फंदे से लटका मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 3:24 PM IST

खगड़िया के मानसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 के चेकिंग यात्री बंदी गृह (हाजत के बाहरी हिस्से) के पास एक युवक यात्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

Khagaria
Khagaria

खगड़िया: जिले के मानसी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-3 के चेकिंग यात्री बंदी गृह (हाजत के बाहरी हिस्से) के पास एक युवक यात्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन मृतक के पास से एक रेल टिकट मिला है जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है.

देखें रिपोर्ट

इधर रेल थानाध्यक्ष मानसी ओमप्रकाश पासवान ने बताया की सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली की टिकट चेंकिग यात्री बंदी गृह के बाहरी परिसर में एक युवक फंदे से लटका हुआ पाया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना ग्यारह बजे रात के बाद की बताई जा रही है. उन्होंने कहा की हाजत के पास पुरी तरह से लाइट बंद थी. जिस वजह से सुरक्षाकर्मियों को भी रात में पता नहीं चल पाया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला संदेहास्पद है जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. रेल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच कर रही है.

दरभंगा (केवटी): जिले के केवटी थाना क्षेत्र के असराहा निवासी मो शमीम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मो शमीम असराहा से अपनी बड़ी पुत्री के ससुराल रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता गांव से विदाई करवाने बाइक से जा रहे थे. जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के औंसी ओपी के पास एक लाइन होटल के सामने एनएच 527 बी पर एक तेज गति से आ रही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में शमीम के साथ बैठे उनके 16 वर्षीय पुत्र घायल हो गए. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. वहीं शमीम की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई.

समस्तीपुर: जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को सिंधिया पिपरा सड़क के घर कजरी चौक के पास साइकिल से अपने घर बेलाही जा रहे युवक को अनियंत्रित मालवाहक पिकअप ने ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को उठाकर सिंधिया पीएचसी में भर्ती कराया. घायल युवक की पहचान बेलाही गांव के जादू पंडित के रूप में हुई है. घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां गुरुवार की देर रात उसकी मौत हो गई. वहीं पिकअप चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सिंघिया-पिपरा मुख्य सड़क को जाम कर यातायात पूरी तरह प्रभावित कर दिया.

नालन्दा (अस्थावां): जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में नदी में डूबने से शुक्रवार को एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान रसलपुर गावं निवासी श्यामसुंदर पासवान के 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया की जितिया पर्व को लेकर मृतक के परिजन जिराइन नदी में स्नान करने गए थे. वहीं उनके पीछे-पीछे कुछ बच्चे भी चले गए. स्नान करने के दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में जाने के बाद उसे संभलने का मौका नहीं मिला. जिससे उसकी मौत हो गयी. काफी खोजबीन के बाद बच्चे को पानी से निकाला गया. बच्चे को परिजन इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Sep 22, 2020, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.