ETV Bharat / state

खगड़िया के शहीद जेसीओ चंदन मिश्र पंचतत्व में विलीन, अगुवानी गंगा घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:50 PM IST

सिक्किम में शहीद हुए खगड़िया के जूनियर कमांडिंग अफसर चंदन मिश्र का अगुवानी घाट पर अंतिम संस्कार हुआ. वहीं पर उन्हें अंतिम सलामी दी गई. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों लोग गंगा किनारे जुटे. पढ़ें पूरी खबर..

शहीद चंदन मिश्र का खगड़िया में दाह संस्कार
शहीद चंदन मिश्र का खगड़िया में दाह संस्कार

शहीद चंदन मिश्र का खगड़िया में दाह संस्कार

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में सिक्किम में शहीद हुए सेना के जूनियर कमांडिंग आफिसर चंदन कुमार मिश्र के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए अगुवानी गंगा घाट पर लाया गया. यहां पूरे सैन्य और पुलिस सम्मान के साथ शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी गई. अगुवानी घाट पर सेना ने पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्हें शस्त्र के साथ आखिरी सलामी दी गई.

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में गूंजा- 'जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद जावेद का नाम रहेगा'

सिक्किम में हादसे में हो गई थी मौतः शहीद चंदन मिश्र को स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. बताते चलें कि शहीद चंदन कुमार मिश्र के आठ वर्षीय पुत्र मयंक ने मुखाग्नि दी. इसके साथ ही शहीद का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है. अगुवानी गंगाघाट पर लाने के पहले शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास नयागांव पंचखुट्टी लाया गया. यहां पत्नी और परिवार के लोगों ने अंतिम दर्शन किये.

"सिक्किम में हादसा हुआ था. इसी में खगड़िया जिला के नयागांव निवासी नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्र भी शहीद हो गए. अभी राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार संपन्न हो रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही जिले के एक और लाल कैप्टन आनंद का निधन हो गया था. इस तरह एक साल के अंदर जिला के दो सपूतों को हमने खो दिया" -आलोक रंजन घोष, डीएम खगड़िया

हजारों लोग अंतिम संस्कार में हुए शामिलः शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और शहीद चंदन कुमार अमर रहे के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान होता रहा. बताते चलें कि 23 दिसम्बर को सिक्किम के लाचेन गांव से 15 किलोमीटर दूर जेमा में सड़क हादसा हुआ था. इसमें सेना के तीन जेसीओ समेत 16 जवान शहीद हो गये थे. इसमें खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव पंचखुट्टी गांव का जेसीओ चंदन कुमार मिश्र भी शहीद हो गये थे.

"चंदन कुमार मिश्र नयागांव के निवासी थी. उन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया. हमलोगों को उनपर काफी गर्व है. न केवल पूरे जिला को बल्कि पूरे राज्य को उनपर गर्व है" - राजीव कुमार, एमएलसी, खगड़िया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.