ETV Bharat / state

कटिहार: फंदे से लटकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:51 AM IST

कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव में एक युवक का शव उसके घर मे फंदे से झूलता मिला हैं. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भेज दिया है

Katihar
फंदे से लटकर युवक ने की आत्महत्या

कटिहार: जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी जब एक युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भेज दिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

देंखे रिपोर्ट.

युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या

दरअसल , पूरी घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव की हैं, जहां एक युवक का शव उसके घर मे फंदे से झूलता मिला. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि मृतक राजकुमार की शादी छह महीने पूर्व कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हडी गांव की लाडली के साथ हुई थी और शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच संबंध अच्छे नही रहे.

शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच थे रिश्ते खटास

मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजकुमार की पत्नी लाडली की नजदीकियां पहले किसी अन्य युवक के साथ थी, जिसे लेकर दोनों के बीच हमेशा कलह होती रहती थी. परिजन गोपाल सिंह ने बताया कि शादी के दो-चार दिन बाद ही लाडली अपने मायके गयी थी, लेकिन दोबारा वापस नहीं लौटी. उन्होंने बताया कि राजकुमार उसे ससुराल लाने जब-जब जाता तो नौबत मारपीट तक पहुंच जाती थी. वहीं, परिजन रमेश सिंह ने बताया कि रिश्तों में खटास की वजह से दोनों के बीच तनाव पैदा हो गये थे, जिसके चलते आज राजकुमार ने तनाव में आकर खुदकुशी कर ली.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, कोढ़ा थाना पुलिस में तैनात शेख मजहरुल हक ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है, साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.