ETV Bharat / state

कटिहार: सामुदायिक रसोई केन्द्र में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

author img

By

Published : May 12, 2021, 3:26 PM IST

कटिहार के सामुदायिक रसोई केन्द्र में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी है. लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.

katihar community kitchen
katihar community kitchen

कटिहार: कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार ने पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन के दौरान रोजाना कमाने-खाने वाले लोगों के लिये सरकार जिले में कई जगह कम्युनिटी किचेन चला रही है. ताकि कोई भी गरीब और निःसहाय व्यक्ति भूखा ना रहे. लेकिन सामुदायिक रसोई केन्द्र में खाना खाने के दौरान लोग दो गज की दूरी का ख्याल नहीं रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें - 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

निःशुल्क भोजन की व्यवस्था
कटिहार के मनसाही प्रखंड में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जरूरतमंद लोगों के लिये निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गयी है. लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. केन्द्र पर प्रभारी के रूप में एक कर्मचारी को जिम्मा दिया जाता है. जो कुछ स्थानीय युवाओं की मदद से केन्द्र का संचालन करता है, लेकिन उनका ध्यान भी इस तरफ नहीं जाता है.

लोग नहीं दे रहे ध्यान
सामुदायिक रसोई केन्द्र की दीवारों पर लोगों की जागरूकता के लिये बैनर पर दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के गाइडलाइंस लिखे हैं. ताकि कोरोना की दूसरी लहर के चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि यहां के लोगों को इसकी चिंता ही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.