ETV Bharat / state

कटिहार: दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन, मंत्री विनोद कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 3:59 PM IST

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में समूह गान, समूह लोक नृत्य एकांकी शास्त्रीय गायन, हारमोनियम और वादन प्रतियोगिता रखी गई. कलाकारों ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए बेहतरीन प्रस्तुति दी और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

मंत्री विनोद कुमार सिंह

कटिहार: जिले में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया. युवा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह और सत्तारूढ़ दल के सचेतक और एडीएम कमलेश कुमार सिंह मौजूद रहे.

शहर के मिर्चाईबारी स्थित प्रशाल भवन में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा उत्सव में जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्घाटन पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह, सदर विधायक तारकेश्वर प्रसाद और कटिहार एडीएम कमलेश कुमार सिंह ने किया.

katihar
कलाकारों ने मोहा मन

मंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को दी शुभकामनाएं
इस दौरान मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इस कार्यक्रम को देखने के बाद लगता है कि जिले के छात्र-छात्राएं जिला स्तर और राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे. इस मौके पर उन्होंने वहां मौजूद सभी छात्रों को शुभकामनाएं भी दी.

मंत्री विनोद कुमार सिंह ने दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का किया उद्घाटन

कलाकारों ने मोहा मन
बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में समूह गान, समूह लोक नृत्य एकांकी शास्त्रीय गायन, हारमोनियम और वादन प्रतियोगिता रखी गई. कलाकारों ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए बेहतरीन प्रस्तुति दी और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर कला प्रतिभा को निखारने और कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

Intro:Body:

patna


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.