ETV Bharat / state

लाॅक डाउन का असर: बगैर खर्च के गंगा नदी का पानी हुआ साफ

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 12:01 AM IST

katihar
katihar

लाॅकडाउन से जहां लोग परेशान हैं वहीं इसका फायदा पर्यावरण पर पड़ रहा है. इस लॉकडाउन में बगैर किसी खर्च के ही गंगा नदी साफ हो गई है. पानी के अंदर नदी की सतह दिखने लगी है.

कटिहार: लॉकडाउन के कारण आम जन जीवन प्रभावित है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, पर्यावरण पर इसका अनुकुल प्रभाव पड़ रहा है. वायु प्रदुषण और जल प्रदुषण में काफी कमी आई है. लॉकडाउन के कारण गंगा नदी का पानी भी काफी साफ हो गया है.

बता दें कि नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा नदी की साफ सफाई के लिए केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर डाले. इसके बावजूद अभी तक गंगा नदी की साफ-सफाई पूर्ण रूप से नहीं हो सकी. हालांकि कोरोना महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं. वहीं, वातावरण और नदियां साफ-सुथरी दिख रही है. लोग जहां स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं तो वहीं, गंगा नदी भी निर्मल हो गई है.

katihar
लॉकडाउन के कारण साफ हुआ गंगा का पानी

लॉकडाउन के कारण गंगा का पानी दिखने लगा है साफ
बताया जाता है कि जिले के मनिहारी में लॉकडाउन से पहले गंगा नदी में कचरे का ढ़ेर और नदी का पानी धूमिल रहता था. वहीं, इस लॉकडाउन के 29 दिन बीत जाने के बाद गंगा का पानी बिल्कुल साफ दिख रहा है. पानी के अंदर जमीन का सतह भी दिखाई देने लगा है.

katihar
गंगा नदी

नदी में नाव का परिचालन नहीं होने से पानी हुआ साफ
गंगा किनारे रहने वाले स्थानीय युवक सुनील कुमार पासवान और अमित कुमार ने बताया कि बीते 1 महीने से देश में लॉकडाउन का असर गंगा नदी पर भी पड़ा है. नदी में नाव का परिचालन नहीं होने से नदी का पानी साफ हो गया है. इतना ही नहीं लॉकडाउन के कारण नदियों में पलने वाले मछलियां को भी फायदा हो रहा है. मछलियां की साइज में बढ़ोतरी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.