ETV Bharat / state

कटिहारः मारवाड़ी पाठशाला में स्मार्ट क्लास की शुरुआत, विपक्ष ने भी की योजना की तारीफ

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 3:25 PM IST

बिहार के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और आरजेडी नेता डॉ रामप्रकाश महतो ने कहा कि स्मार्ट क्लास राज्य सरकार का एक अच्छा प्रयास है. लेकिन इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ साधनहीन बच्चों को मिलना चाहिए.

स्मार्ट क्लास

कटिहारः बिहार सरकार पूरे राज्य में पांच सितम्बर से शिक्षक दिवस के मौके पर हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत करने जा रही है. जिसका मकसद है बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा देना. इसके लिये कई जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के जरिये स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया जा रहा है. खास बात यह है कि राज्य सरकार की यह योजना विपक्ष को भी काफी पसंद आ रही है.

school
स्कूल में छात्राएं

'शिक्षा के क्षेत्र में आएगा बदलाव'
कटिहार के मारवाड़ी पाठशाला में बीजेपी के विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने स्मार्ट क्लास रूम की शुरूआत की. इस मौके पर एमएलसी ने कहा कि स्मार्ट क्लास राज्य सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है. इससे शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव आएगा. स्मार्ट क्लास में बच्चों को एलसीडी के जरिये तालीम दी जायेगी. इससे सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह बच्चों को सुविधा मिल सकेगी. वहीं, स्मार्ट क्लास में वीकली टेस्ट होगा और हर हफ्ते इसकी अद्यतन रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. जिसके जरिये यह पता चलेगा कि स्मार्ट क्लास से क्या परिवर्तन हुआ है. खास बात यह है कि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना विपक्ष को भी काफी भाने लगी है.

leader
डॉ रामप्रकाश महतो, आरजेडी नेता

साधनहीन बच्चों को मिलना चाहिए लाभ
बिहार के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और आरजेडी नेता डॉ रामप्रकाश महतो ने कहा कि राज्य सरकार का यह एक अच्छा प्रयास है. उन्होंने ये भी कहा कि पढ़ाई-लिखाई की नई तकनीक में जब तक बच्चों को नहीं ढाला जायेगा, तब तक देश-दुनिया में हमारा राज्य पिछड़ा रहेगा. आरजेडी नेता ने ये भी कहा कि इसका प्रचार-प्रसार साधनहीन बच्चों में होना चाहिए. बहुत से बच्चों को शिक्षकों की सीधा-सीधी पढ़ाई समझने में परेशानी होती है. इससे उस समस्या को दूर किया जा सकेगा, ताकि बच्चों में ज्ञान की क्षमता बढ़ सके.

स्मार्ट क्लास की शुरुआत करते एमएलसी और अन्य

बांका डीएम कुन्दन कुमार ने की थी शुरुआत
बता दें कि स्मार्ट क्लास, बांका के डीएम कुन्दन कुमार के शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों पर आधारित है. जहां स्मार्ट क्लास के जरिये इस बार बिहार बोर्ड में काफी बेहतर रिजल्ट हुआ है. राज्य सरकार ने इसे उदाहरण मानते हुए शिक्षा की इस प्रणाली को आगामी पांच सितम्बर से पूरे राज्य में लागू करेगी. जिसके तहत 5600 स्कूलों में इस कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे की राजधानी पटना से इसका श्री गणेश करेंगे.

Intro:.......बिहार सरकार , राज्य में आगामी पाँच सितम्बर से शिक्षक दिवस के मौके पर सरकारी हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत कर रही हैं .....। मकसद हैं बच्चों को आधुनिक तरीके से तालीम दी जाये....। इसके लिये पूरे सूबे में जगह - जगह स्थानिय जनप्रतिनिधियों के जरिये स्मार्ट क्लासरूम के उद्घाटन भी किये जा रहे हैं लेकिन खास बात यह हैं कि राज्य सरकार की यह योजना विपक्ष को भी काफी पसन्द आ रहीं हैं....। विपक्ष की मानें तो इससे सूबे की शिक्षा - व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा ......।


Body:यह दृश्य कटिहार के मारवाड़ी पाठशाला स्कूल का हैं जहाँ बीजेपी के विधानपार्षद अशोक अग्रवाल स्मार्टक्लास रूम के ओपनिंग के लिये पहुँचे हैं .....। इस मौके पर एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट क्लास , राज्य सरकार की बहुत ही अच्छी योजना हैं और इससे शिक्षा के क्षेत्र में आमूल - चूल बदलाव आयेगा ....। स्मार्ट क्लास में बच्चों को टेलीविजन के जरिये जहाँ तालीम दी जायेगी इससे सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह बच्चों को सुविधा मिल सकेगी । स्मार्ट क्लास से बच्चे और अभिभावकों को प्राइवेट स्कूलों के प्रति बढ़ते रुझान को रोका जा सकेगा ....। स्मार्ट क्लास में वीकली टेस्ट होना हैं और प्रत्येक सफ्ताह इसकी अद्यतन रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी जिसके जरिये यह असेसमेंट होगा कि स्मार्ट क्लास से क्या परिवर्तन हुआ हैं खास बात यह हैं कि राज्य सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना विपक्ष को भी काफी भाने लगी हैं.....। बिहार के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और राजद नेता डॉ रामप्रकाश महतो बताते हैं कि स्मार्ट क्लास , राज्य सरकार का एक अच्छा प्रयास हैं । उन्होंने बताया कि पढ़ाई - लिखाई के नये तकनीक में जब तक बच्चों को नहीं ढाला जायेगा तब तक देश - दुनिया से हमारा राज्य पिछड़ जायेगा .....। हमको लगता हैं कि यह एक प्रयास हैं । साधनहीन बच्चों में इसका व्यापक प्रचार प्रसार हों । बहुत से बच्चों को शिक्षकों के सीधा - सीधी पढ़ाई समझने में परेशानी होती हैं , इससे उस समस्या को दूर किया जा सकेगा । स्मार्ट क्लास के लिये एजुकेट करना हैं ताकि बच्चों में दिमागी समझ , ग्राहय क्षमता बढ़े और साथ ही गरीब बच्चे , वंचित समाज के बच्चों में इसका व्यापक प्रचार - प्रसार हों सकें जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसका लाभ ले सकें ......।


Conclusion:स्मार्ट क्लास , बाँका के जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार के शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों पर आधारित हैं जहाँ स्मार्ट क्लास के जरिये इस बार बिहार बोर्ड में काफी बेहतर रिज़ल्ट हुआ हैं । राज्य सरकार ने इसे उदाहरण मानते हुए शिक्षा की इस प्रणाली को आगामी पाँच सितम्बर से पूरे राज्य में लागू किया हैं जिसमे 5600 स्कूलों में यह कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे की राजधानी पटना से इसका श्रीगणेश करेगें ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.