ETV Bharat / state

कटिहार: सदर अस्पताल में लगेंगे 100 अतिरिक्त बेड, स्थानीय बोले- ये है ऊंट के मुंह में जीरा

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:07 PM IST

अब सर्व-सम्मति से निर्णय लेने के बाद अस्पताल के पुराने और जर्जर भवन को तोड़कर उसमें अतिरिक्त 100 नए बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति भी दे दी है. वहीं भारत सरकार ने भी 20 करोड़ रुपए की लागत से एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग सदर अस्पताल में बनाने की घोषणा की है.

कटिहार के सदर अस्पताल में बनेगा नया भवन

कटिहार: जिले के सबसे बड़े चिकित्सालय सदर अस्पताल का रंग-ढंग बदलने की तैयारी चल रही है. बहुत जल्द ही अस्पताल में अतिरिक्त 100 बेड लगाए जाएंगे. इसके अलावा 22 करोड़ की लागत से इस अस्पताल का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति भी दे दी है. जहां बेड बढ़ने से मरीजों को फायदा होगा वहीं कुछ लोग इसे ऊंट के मुंह में जीरे के समान बता रहे हैं.

सदर अस्पताल की बदलेगी रुप-रेखा
दरअसल, राज्य सरकार ने सदर अस्पताल के पुराने जर्जर परिसर में नए भवन निर्माण और साथ ही परिसर में 100 बेड लगाने की योजना बनायी है. इसके अलावा परिसर को विकास और एप्रोच रोड, मेडिकल और नन मेडिकल फर्नीचर और मेडिकल गैस प्लांट के लिए स्वीकृति भी मिल गई है. बताया गया है कि परिसर के पुराने भवनों को तोड़कर नये भवन बनाए जाएंगे. इस भवन में 22 करोड़ 67 लाख रुपये की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है. जबकि इससे पूर्व से ही सदर अस्पताल में 100 बेड का अस्पताल का कार्य चल रहा है. इसके बाद 100 बेड का अस्पताल बन जाने से 200 बेड अस्पताल में हो जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में 100 बेड और भी लगाए जाएंगे जिससे कुल मिलाकर नए भवन में 300 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा.

सदर अस्पताल मे बढेगा 100 अतिरिक्त बेड

मरीजों को मिलेगी राहत- किशोर प्रसाद
इस मौके पर कटिहार सदर विधायक किशोर प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2009 में सदर अस्पताल कटिहार को 300 बेड का अस्पताल बनाने की इजाजत दे दी गई थी. लेकिन कई तकनीकी कारणों से इस कार्य को अंतिम रूप नहीं दिया गया था. लेकिन अब सर्व-सम्मति से निर्णय लेने के बाद अस्पताल के पुराने और जर्जर भवन को तोड़कर उसमें अतिरिक्त 100 नए बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति भी दे दी है. वहीं भारत सरकार ने भी 20 करोड़ रुपए की लागत से एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग सदर अस्पताल में बनाने की घोषणा की है. वहीं अस्पताल बन जाने के बाद यहां इलाज से संबंधित सारे उपकरण मौजूद रहेंगे. इससे कटिहार के मरीजों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

katihar
जर्जर हो चुकी है अस्पताल की इमारत

ये है ऊंट के मुंह में जीरा

वहीं स्थानीय लोग राज्य सरकार और केंद्र सरकार के इस फैसले से खुश तो हैं लेकिन उनका मानना है कटिहार में 32 लाख की आबादी के लिए 100 अतिरिक्त बेड बढ़ाना ऊंट के मुंह में जीरे के समान है. अतिरिक्त बेड बढ़ जाने से मरीजों के समस्या का समाधान नहीं निकल पाएगा.

katihar
बदलेगा रंग- ढ़ग
Intro:कटिहार

जिले का सबसे बड़ा चिकित्सालय सदर अस्पताल के अच्छे दिन आने वाले हैं। बहुत जल्द ही सदर अस्पताल कटिहार में अतिरिक्त 100 बेड की अस्पताल बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी। 22 करोड़ की लागत से इस अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति भी दे दी है। बेड बढ़ने से जहां मरीजों को आराम होगी वहीं कुछ लोग इसे ऊंट के मुंह में जीरे के समान बता रहे हैं।


Body:कटिहार सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड के नए अस्पताल, भवन निर्माण एवं परिसर के विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सदर अस्पताल कटिहार परिसर में 100 बेड के नए अस्पताल का भवन निर्माण, परिसर विकास एवं एप्रोच रोड, मेडिकल एवं नन मेडिकल फर्नीचर तथा मेडिकल गैस प्लांट के लिए प्राक्कलन प्राप्त हो गया है। परिसर में पुराने भवनों को तोड़कर नये भवन बनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है। प्रकरण के अनुसार सदर अस्पताल कटिहार के परिसर में 100 बेड के अस्पताल के भवन निर्माण एवं विकास हेतु 22 करोड 67 लाख रुपए की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है।

वर्तमान में पहले चरण में 100 बेड का अस्पताल बनाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा 22 करोड ₹67 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। जबकि इससे पूर्व से हीं सदर अस्पताल में 100 बेड का अस्पताल चल रहा है। इस अतिरिक्त 100 बेड का अस्पताल बन जाने से 200 बेड का अस्पताल हो जाएगा जबकि दूसरे चरण में 100 बेड और नए भवन बनाकर 300 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।

इस मौके पर कटिहार सदर विधायक तार किशोर प्रसाद ने बताया वर्ष 2009 में सदर अस्पताल कटिहार को 300 बेड का अस्पताल बनाने के लिए उत्क्रमित कर दिया गया था लेकिन कई तकनीकी कारणों से इस कार्य को अंतिम रूप नहीं दिया गया था लेकिन अब सर्व सम्मति से निर्णय लेने के बाद अस्पताल के पुराने एवं जर्जर भवन को तोड़कर उसमें अतिरिक्त 100 नए बेड का अस्पताल बनाया जाएगा जिसके लिए राज्य सरकार ने स्वीकृति भी दे दी है और ₹22 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से जल्द ही सदर अस्पताल में नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। वहीं भारत सरकार ने भी ₹20 करोड़ रुपए की लागत से एक मल्टी स्टोरीड बिल्डिंग सदर अस्पताल में बनाने की घोषणा की है। चिकित्सा से संबंधित सारे उपकरण मौजूद रहेंगे जिसका काम भी जल्द से जल्द शुरू हो जाएगा और कटिहार के मरीजों को परेशानियों से निजात मिलेगी।


Conclusion:वहीं स्थानीय लोग राज्य सरकार और केंद्र सरकार के इस फैसले से खुश तो दिखे हैं लेकिन उनका मानना है कटिहार में 32 लाख की आबादी के लिए 100 अतिरिक्त बेड बढ़ाना ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। अतिरिक्त बेड बढ़ जाने से मरीजों के समस्या का समाधान नहीं निकल पाएगा। सरकार को चाहिए कि सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में मरीजों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था करे जिससे लोग सदर अस्पताल या सरकारी अस्पतालों में इलाज करा सकें और निजी अस्पताल में इलाज कराने ना पहुंचे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.