ETV Bharat / state

मंत्री विनोद कुमार सिंह के विधानसभा क्षेत्र की सड़क 33 साल से बदहाल, बाढ़ में बह गया था रोड

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 12:28 PM IST

लोगों का कहना है कि इस इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं और यहां पर पुल नहीं होने के कारण लोग प्राइवेट नाव से आवागमन करने को मजबूर हैं. सरकार ने नाव की व्यवस्था तो की है, लेकिन अभी नाव चलाने की अनुमति नहीं दी गई है.ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बदतर सड़क
बदतर सड़क

कटिहारः 1987 की भीषण बाढ़ में कटी सड़क की हालत 33 साल गुजर जाने के बाद भी जस की तस है. यहां के लोग सिर्फ नाव के जरिए ही आवागमन कर सकते हैं. दो प्रखंड को जोड़ने वाली ये मुख्य सड़क मंत्री विनोद कुमार सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आती है. चुनाव जीतने के बाद विधायक पुल बनाने का आश्वासन तो खूब देते हैं, लेकिन जीतने के बाद इधर का रूख भी नहीं करते.

1987 की भीषण बाढ़ में बही थी सड़क
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के हर इलाके में विकास का दावा करते हैं और इसी विकास के मुद्दे को लेकर 2020 के विधानसभा चुनाव में लोगों से वोट मांगने की बात कहते हैं. लेकिन राज्य में आज भी ऐसे कई इलाके हैं, जहां लोग विकास से पूरी तरह वंचित हैं.

हम बात कर रहे हैं कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंडों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की. जो 1987 की भीषण बाढ़ में बह गयी थी, लेकिन 33 साल गुजर जाने के बाद भी वह सड़क आज तक नहीं बनी.

मौके पर मौजूद स्थानीय लोग
मौके पर मौजूद स्थानीय लोग
विधायक और पूर्व सांसदों ने नहीं ली सुध बता दें कि बिहार सरकार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह पिछले 15 सालों से लगातार इस क्षेत्र के विधायक हैं. इसके बावजूद विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में विकास नहीं हुआ है. स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. प्राणपुर और मनसाही प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मदनशाही गांव के पास 1987 के बाढ़ में बह गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने यहां पर पुल निर्माण के लिए विधायक और पूर्व सांसदों को कई बार लिखित आवेदन दिया, लेकिन उन्होंने कोई सुध नहीं ली.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए अहम-निर्देश, कहा- लोगों को घबराने की जरूरत नहीं

6 महीना पानी में डूबा रहता है इलाका
लोगों का कहना है कि मदनशाही गांव के पास पुल निर्माण नहीं होने के कारण इलाके के लोग प्राइवेट नाव के जरिए आवागमन करने को मजबूर हैं. बाढ़ के दिनों में यह इलाका साल के 6 महीना पानी में डूबा रहता है, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो मंत्री विनोद कुमार सिंह के घर जाने का सबसे शॉर्टकट रास्ता यही है, लेकिन मंत्री ने आज तक सुध नहीं ली.

जर्जर सड़क
जर्जर सड़क

मंत्री विनोद कुमार सिंह से उम्मीद
स्थानीय लोग बताते हैं कि भीषण बाढ़ में लकड़ी का पुल बह गया. जिसके बाद यहां पर पुल निर्माण का काम शुरू हुआ था, लेकिन वह आधा-अधूरा रह गया. लोगों की मानें तो स्थानीय विधायक और बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह से इस समस्या को लेकर अवगत कराया, लेकिन मंत्री जी सिर्फ यह आश्वासन देते हैं कि अगली बार जीतेंगे तो सबसे पहले यहां का पुल बनाएंगे लेकिन मंत्री जी जीत गए बात बीत गई.

कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह के विधानसभा क्षेत्र के 2 प्रखंडों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पुल का निर्माण काम पूरा हो पाते है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.