ETV Bharat / state

कटिहार के रिवम राज की सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन, सांसद ने दी बधाई

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 9:54 AM IST

katihar
सम्मान समारोह

सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि भारत के एकमात्र प्रतिभागी के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में चयन होने से रिवम ने कटिहार का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. हम सभी उसे सफलता पर बधाई देते हैं.

कटिहार: अमेरिका के स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट में भारत की ओर से पास होने वाले कटिहार के लाल रिवम राज की सफलता पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सम्मान समारोह में सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी भी शिरकत हुए. बता दें कि रिवम राज ने इस टेस्ट में भारत में पहला और विश्व में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

बता दें कि कटिहार जिले के रिवम राज ने स्टॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट में 200 देशों के बीच हिस्सा लिया था. जिसमें रिवम राज ने भारत में पहला और विश्व में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता के बाद रिवम राज अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में 'एस्ट्रो फिजिक्स' की पढ़ाई करेंगे. जिसके पढ़ाई का सारा खर्चा कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी और अमेरिकी सरकार उठाएगी. रिवम राज ने इस सफलता से पहले एक ऐसा इंजन बनाने का फॉर्मूला तैयार किया, जो बिना पानी से चलेगा. इसका प्रेजेंटेशन आईआईटी मुंबई में सेमिनार के दौरान किया जा चुका है.

रिवम राज का सम्मान समारोह

रिवम राज का सम्मान
इमरजेंसी कॉलोनी में रहने वाले रिवम राज के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में छात्र रिवम राज के परिवार के अलावा उसके गुरु डॉ. मधुकर उपाध्याय और रेलवे कॉलोनी के कर्मचारी भी शामिल हुए. इसके साथ ही जिले के सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी भी समारोह में पहुंचे.

katihar
सम्मान समारोह पर कई लोग हुए शामिल

रिवम ने पूरे देश का नाम रोशन किया
सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि भारत के एकमात्र प्रतिभागी के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में चयन होने से रिवम ने कटिहार का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. हम सभी उसकी सफलता पर बधाई देते हैं. उन्होंने बताया कि बड़ा संघर्ष ही बड़ी सफलता का इतिहास रचता है. यदि आप सफलता चाहते हैं, तो इसे अपना लक्ष्य बनाइये. सिर्फ वह काम करिये जो आपको अच्छा लगता है. आप निश्चित सफल होंगे. उन्होंने बताया कि कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती लेकिन ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है.

Intro:कटिहार के रिवम राज की सफलता पर झूमा शहर , सम्मान समारोह आयोजित ।


.......अमेरिका के स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट में भारत का डंका बजाने वाले कटिहार के लाल रिवम राज की सफलता पर झूमा शहर .....। सम्मान में समारोह आयोजित.....। शिरकत करने आये साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती लेकिन ठान लों तो एक दिन जरूर मिलती हैं ......।


Body:सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुँचे साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ।


यह दृश्य कटिहार के इमरजेंसी कॉलोनी का हैं जहाँ अमेरिका के स्टॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट में सफल हुए कटिहार के लाल रिवम राज के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया हैं । इस समारोह में छात्र रिवम राज के परिवार के अलावा उसके गुरु डॉ मधुकर उपाध्याय , आसपास के रेलवे कॉलोनी के अन्य कर्मचारी के अलावा कटिहार के साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने शिरकत किया । इस मौके पर साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि भारत के एकमात्र प्रतिभागी के रूप में यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफोर्निया में चयन होने से , रिवम ने कटिहार ही नहीं बल्कि पूरे मुल्क का दुनिया मे नाम ऊँचा किया हैं । हम सभी उसे सफलता पर बधाई देतें हैं । उन्होंने बताया कि बड़ा संघर्ष , बड़ी सफलता का इतिहास रचता हैं । यदि आप सफलता चाहतें हैं तो इसे अपना लक्ष्य बनाइये .....। सिर्फ वह काम कीजिये , जो आपको अच्छा लगता हैं , आप निश्चित ही सफल होंगे । उन्होंने बताया कि कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती लेकिन ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती हैं ......।


Conclusion:आगामी तीन जनवरी को शुरू होगा कटिहार टू केलिफोर्निया का सफर ।


गौरतलब है कि कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के इमरजेंसी कॉलोनी के रहने वाले रिवम राज में 200 देशों के बीच आयोजित हुए स्टॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट में भारत मे पहला और विश्व मे तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं । इस सफलता के बाद रिवम राज अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफोर्निया में ' एस्ट्रो फिजिक्स ' की पढ़ाई करेगा जिसके पढ़ाई का सारा खर्चा केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी और अमेरिकी सरकार वहन करेगी । रिवम राज ने इस सफलता से पहले एक ऐसा इंजन बनाने का फॉर्मूला तैयार किया हैं जो बिना पानी से चलेगा और इसका प्रेजेंटेशन , आईआईटी मुंबई में सेमिनार के दौरान कर चुका हैं ........।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.