ETV Bharat / state

कटिहार में सीएसपी संचालिक से लूट मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 8:50 PM IST

कटिहार में लूट मामले का खुलासा
कटिहार में लूट मामले का खुलासा

कटिहार में सीएसपी संचालिका से दो दिन पहले बदमाशों ने 50 हजार रुपये लूट (loot in Katihar) लिए थे. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने लूट की स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) रोकने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार जुटी है. इसी क्रम में कटिहार पुलिस ने सीएसपी संचालिका से लूट मामले का खुलासा (police exposed CSP loot case) कर दिया है. कटिहार जिला एसपी जितेंद्र कुमार (Katihar SP Jitendra Kumar) ने बताया कि दो दिन पहले एक सीएसपी संचालिक से कुछ बदमाशों ने हथियार दिखाकर 50 हजार रुपये लूट लिए थे. जिसके बाद मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने दो दिन के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: दरभंगा में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 50 लाख की लूट

तीन आरोपी गिरफ्तार: इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (three criminals arrested in Katihar) है. जिनके पास से लूट की स्कूटी और मोबाइल भी मिला है. बात दें कि दो दिन पहले सालमारी ओपी थाना (Salmari OP Police Station) क्षेत्र के गोरखपुर के समीप हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालिका से आर्म्स का भय दिखाकर पचास हजार लूट लिए थे. इस दौरान बदमाशों ने सीएसपी संचालिका से स्कूटी और मोबाइल भी छीन लिए थे.

आरोपियों से पूछताछ जारी: पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिनकी पहचान आजमनगर निवासी मोहम्मद हसन, मोहम्मद दिलखुश और जय कुमार ठाकुर के रूप में हुई है. कटिहार जिला एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bhagalpur Crime News: पिस्टल सटाकर घर में की एंट्री.. तेजाब दिखाकर बोला.. चाबी दो नहीं तो जला देंगे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.