ETV Bharat / state

पप्पू यादव का CM नीतीश पर बड़ा हमला, बोले- '..ये चार माफिया चौकड़ी बिहार में चला रहे हैं सरकार'

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 8:31 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 10:50 AM IST

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव (Pappu Yadav In Katihar) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार को शराब माफिया, बालू माफिया, जमीन माफिया और टेंडर माफिया मिलकर चला रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पप्पू यादव का CM नीतीश कुमार पर बड़ा हमला
पप्पू यादव का CM नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar News) दौरे पर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव (JAP President Pappu Yadav) ने नीतीश सरकार पर (Pappu Target Nitish Government) बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, बिहार को बालू माफिया, शराब माफिया, जमीन माफिया और टेंडर माफिया यही चार चौकड़ी डबल इंजन की सरकार को चला रही है.

इसे भी पढ़ें : वैशाली संदिग्ध मौत मामला: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने परिजनों से की मुलाकात, दिया इंसाफ का भरोसा

कटिहार रेलवे गेस्ट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने बताया कि बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर एमएसपी और खाद की मांग को लेकर उनकी पार्टी विरोध प्रदर्शन (JAP Protest for MSP and Fertilizer) करेगी. उन्होंने कहा कि मिथिला और मगध विश्वविद्यालय के कुलपति पर धारा-302 लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब से यह लोग कुलपति बने हैं, तब से इनकी संपति की जांच होनी चाहिए. जब तक इन आरोपियों को जेल नहीं भेजा जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे.

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में विधायक, सांसद और मंत्रियों की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए, ये माफियाओं के माफिया हैं. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह विधवा विलाप में लगे रहते हैं. पूरा बिहार आउट सोर्सिंग पर चल रहा है.

ये भी पढ़ें : NDA के 'बयानवीर' MLA: बड़बोले विधायकों ने बढ़ाई गठबंधन की टेंशन, मुश्किल में शीर्ष नेतृत्व

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 8, 2021, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.