ETV Bharat / state

कटिहार : सामुदायिक किचन के नाम पर बड़ी लापरवाही, ढाबा से मंगाया जा रहा है खाना

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 12:26 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 12:56 PM IST

कटिहार में कम्यूनिटी किचेन के नाम पर लापरवाही
कटिहार में कम्यूनिटी किचेन के नाम पर लापरवाही

लॉकडाउन के दौरान नीतीश सरकार गरीबों के लिए सामुदायिक किचन में साफ-सुथरे खाने-पीने की व्यवस्था का दावा करती है. वहीं जिले में सामुदायिक किचन के नाम पर बड़ी लापरवाही सामने आयी है. पढ़ें पूरी खबर

कटिहार: कोरोना की वजह से राज्य में लॉकडाउन (Corona Lockdown) लगाया गया है. ऐसे में राज्य सरकार का आदेश पर हर जिले में सामुदायिक किचन (Community Kitchen) की व्यवस्था की गई है. ताकि जरुरतमंद और गरीब लोगों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो. वहीं जिले में एक सामुदायिक किचन के नाम पर गड़बड़झाला उजागर हुआ है. यहां होटल से खाना मंगाकर लोगों को परोसा जा रहा है.

ये भी पढ़ें : कटिहार: नदी में डूब रहे 4 मासूमों की मछुआरे में बचायी जान, दो अभी भी लापता

सड़क किनारे होटल से मंगाया जा रहा खाना
मामला जिले के आजमनगर के सामुदायिक किचन का है. जहां प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में लोगों को रास्ते के किनारे बने होटल से खाना लाकर खिलाया जा रहा है. होटल से खाना ठेले पर लेकर पहुंचाया जाता है. इस मामले में ठेले वाले ने भी कहा कि वह होटल से खाना लेकर आ रहा है. बता दें कि बीते दिनों विधायक निशा सिंह ने इस सामुदायिक किचन का उद्घाटन किया गया था. उन्होंने खुद किचन में खाना खाने के बाद भोजन की प्रशंसा की थी और गरीबों को पोषण युक्त स्वादिष्ट भोजन मिले, यह आश्वासन भी दिया था. लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार किचन को बंद रखकर होटल से खाना मंगवाकर खिलाया जा रहा है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : कटिहार: युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन

सवाल पूछने पर भाग निकले कर्मचारी
बारसोई अनुमंडल प्रशासन द्वारा नियुक्त कर्मचारी अजीत कुमार सिंह से इस मामले में हमने सवाल पूछा तो उन्होंने झूठ बोलते हुए कह दिया कि खाना सामुदायिक किचन में ही बनता है, जबकि होटल से खाना लाने वाला ठेला चालक खाने के साथ वहीं सामने खड़ा था. इतना कहकर कर्मचारी भी वहां से भाग निकले.

वहीं जब इस पूरे मामले पर बारसोई के सीओ अमर कुमार राय से बात करने की कोशिश की गई. तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

Last Updated :Jun 7, 2021, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.