ETV Bharat / state

गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी तस्वीर, यहां मुस्लिम तैयार करते हैं छठपूजा के लिए घाट

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 11:58 AM IST

घाट की सफाई में लगे नौशाद खान बताते हैं कि उन लोगों को इस काम में कभी कोई झिझक नहीं हुई. यहां तो हिन्दू-मुस्लिम की बात ही नहीं होती. हम सब एक हैं और एक होकर छठ घाट का निर्माण करते हैं.

घाट का निर्माण करते लोग

कटिहारः लोकआस्था का महापर्व छठ की लोकप्रियता और पवित्रता का एक अलग ही महत्व है. वैसे तो छठ हिंदुओं का पर्व है, लेकिन कटिहार में मुस्लिम समाज के लोग साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल पेश करते हुए कंधा से कंधा मिलाकर छठ पर्व की तैयारियों में जुटे हैं. यह सिलसिला बीते कई सालों से चला आ रहा है.

katihar
छठ घाट की सफाई में लगे लोग

छठ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं मुस्लिम
धर्म लोगों को जोड़ने का काम करता है और प्रकृति को पूरी तरह समर्पित छठ जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर लोगों के दिलों को जोड़ता है. जूट नगरी के रूप में जाना जाने वाला कटिहार शुरू से ही गंगा-जमुनी तहजीब की धरती रहा है. यहां सभी समुदाय के लोग एक-दूसरे के पर्व में आस्था और श्रद्धा के साथ न केवल शिरकत करते हैं, बल्कि भागीदार भी होते हैं. यही वजह है कि हर साल छठ के मौके पर घाट के निर्माण में मुस्लिम समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.

katihar
नौशाद खान, मोहर्रम कमिटी के जिलाध्यक्ष

'छठ का काम करने में कभी झिझक नहीं हुई'
घाट की सफाई में लगे जिला मोहर्रम कमिटी के जिलाध्यक्ष नौशाद खान बताते हैं कि उन लोगों को इस काम में कभी कोई झिझक नहीं हुई. यहां तो हिन्दू-मुस्लिम की बात ही नहीं होती. हम सब एक हैं और एक होकर छठ घाट का निर्माण करते हैं. मुस्लिम समाज के लोग घाट की साफ-सफाई, रौशनियों और अन्य चीजों के इंतजाम करतें हैं और उसके बाद हिन्दू भाई छठ पूजा करते हैं.

katihar
घाट की सफाई करते विजय स्पोर्टिंग क्लब के लोग

प्रशासन ने लिया छठ की तैयारियों का जायजा
कटिहार शहर के बीचों बीच बने इस विजय बाबू पोखर छठ घाट पर पूजा के दौरान भारी भीड़ जमा होती है. इसका प्रबंधन विजय स्पोर्टिंग क्लब करती है. क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि छठ घाट की तैयारी जोरों से की जा रही है. पानी से कचरे निकाले जा रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग की गई है. सीसीटीवी से निगरानी का इंतजाम है. प्रशासन ने भी छठ को लेकर घाटों का दौरा किया है.

हिन्दू-मुस्लिम मिलकर करते हैं छठ घाट की सफाई
Intro:.......लोकआस्था का महान पर्व छठ की लोकप्रियता और पवित्रता का एक अलग ही महत्व हैं.....। वैसे तो छठ हिंदुओं का पर्व हैं लेकिन कटिहार में मुस्लिम समाज के लोग भी साम्प्रदायिक सौहार्द्र की अनोखी मिसाल पेश करते हुए छठ व्रत की तैयारियों में कंधा से कंधा मिलाकर हिस्सा ले रहे हैं और यह सिलसिला बीते कई वर्षों से चला आ रहा हैं .....।


Body:यह दृश्य कटिहार के विजय बाबू पोखर की हैं जहाँ युवाओं की टोली छठ घाट की सफाई कर रहे हैं ......। छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिये छठ घाटों की सफाई की जा रहीं हैं । कुछ लोग पानी मे उतर जलकुंभी छान बाहर कर रहा हैं तो कोई कुदाल लेकर पानी से निकले कचरे को जमा कर सफाई करने में जुटा हैं । कटिहार शहर के बीचोंबीच बने इस छठ घाट पर पूजन के दौरान भारी भीड़ जमा होती हैं और इसका स्थानीय प्रबंधन विजय स्पोर्टिंग क्लब करती हैं । विजय स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह बताते हैं कि छठ घाट की तैयारी जोरों से की जा रहीं हैं । पानी से कचरे निकाले जा रहे हैं और सुरक्षा के मद्देननर बैरीकेटिंग की गयी हैं । तीसरी निगाहों यानि सीसीटीवी से निगहबानी के इंतजाम किये गये हैं । स्थानीय प्रशासन की टीम भी दौरा कर गयी हैं......। यहाँ बीते कई वर्षों से पूजा होते आ रहीं हैं .......। खास बात यह हैं कि इसमें मुस्लिम कौम के लोग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं । छठ घाट के निर्माण में लगे जिला मुहर्रम कमिटि के जिला अध्यक्ष नौशाद खान बताते हैं कि उनलोगों को कभी कोई झिझक नहीं हुई । यहाँ तो हिन्दू - मुस्लिम की बात ही नहीं होती । बस सब एक हैं और एक होकर छठ घाट का निर्माण करना हैं .....। छठ परवैतिनों के पूजा के लिये बेहतर घाट के इंतजाम किये जा रहें हैं.....। मुस्लिम समाज के लोग घाट के साफ - सफाई , रौशनियों और अन्य चीजों के इंतजाम करतें हैं और हिन्दू भाई छठ पूजा - अर्चना करतें हैं ......।


Conclusion:धर्म लोगों को जोड़ने का काम करती हैं और प्रकृति को पूरी तरह समर्पित छठ ....जाति , धर्म और मजहब से ऊपर उठकर लोगों के दिलों को जोड़ती हैं । जुट नगरी के रूप में जाना जाने वाला कटिहार शुरू से ही गंगा - जमुनी तहजीब की धरती रहीं हैं और सभी समुदाय के लोग एक - दूसरे के पर्वों में उसी आस्था और श्रद्धा के साथ ना केवल शिरकत करते हैं , बल्कि भागीदार भी होते हैं .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.