ETV Bharat / state

कटिहारः मंत्री विनोद कुमार ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 8:55 PM IST

बिहार सरकार के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को कोरोना महामारी को लेकर जिला समाहरणालय कक्ष में सभी अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और जिले में अब तक हुए कोरोना संबंधित जानकारी ली.

katihar
katihar

कटिहारः कोरोना महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर कई कदम उठाए हैं. जिला प्रशासन इस महामारी को देखते हुए पूरी तरह अलर्ट है और सभी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि कटिहार जिले में अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आए हैं. बावजूद जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. लिहाजा जिले के सभी पदाधिकारी मुस्तैदी के साथ अपने कार्य में लगे हुए हैं.

मंत्री ने की बैठक
बिहार सरकार के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को कोरोना महामारी को लेकर जिला समाहरणालय कक्ष में सभी अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और जिले में अब तक हुए कोरोना संबंधित जानकारी ली. बता दें कि इस समीक्षात्मक बैठक में जिले के डीएम कवंल तनुज, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, डीडीसी वर्षा सिंह, सिविल सर्जन एपी साही समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
समीक्षात्मक बैठक के बाद मंत्री विनोद कुमार सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई है. इन्होंने बताया कटिहार जिले में आज तक एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाए गए हैं. जिले में अभी तक 39 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. जिसमें 35 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

जिले में एक भी कोरोना के केस नहीं
मंत्री विनोद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार जिले में कुल 22 लोग विदेश से लौटे थे. जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, एक की रिपोर्ट कुछ दिनों में आ जाएगी. जिले में प्रवासी मजदूरों की संख्या 1845 है. जिनकी जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन जांच और रहने खाने की व्यवस्था कराई गई है. जिले में 9207 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिसमें 1477 लोगों को अभी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. बाकी लोगों को जांच के बाद भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.