ETV Bharat / state

कटिहारः रेलवे अंडर पास में जलजमाव से आवागमन में परेशानी, ओवर ब्रीज की उठ रही मांग

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 12:40 PM IST

अंदर पास में जलजमाव

मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन होने वाले हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए अंडर पास का निर्माण कराया गया. लेकिन बरसात के दिनों में इसमें पानी जमा हो जाने के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है.

कटिहारः जिले के रेलवे अंडर पास में बारिश का पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रहीहै. कमर भर जमा होने के कारण लोगों को पानी में डूबकर आना-जाना पड़ रहा है. इन जगहों पर उपरी पुल के निर्माण की मांग की जा रही है. स्थानीय सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने इस मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया है.

पूरी रिपोर्ट

मामूली बारिश से भी जलजमाव
दरअसल, मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन हादसे होते रहते थे. जिसे देखते हुए अंडर पास का निर्माण कराया गया था. लेकिन अब आलम यह है कि मामूली बारिश से भी अंदर पास में घुटने भर पानी भर जाता है. बरसात के दिनों में 3-4 महीने तक यहां जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जिससे अंडर पास के नजदीक जाम लग जाता है. इससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है.

कटिहार
जलजमाव से परेशानी

पानी निकासी की नहीं है व्यवस्था
स्थानीय निवासी संजय यादव ने बताया कि बरसात में यह अंडर पास अनुपयोगी हो जाता है. पुल बनाते समय संभावित पेशानियों का ख्याल रखा जाना चाहिए था. पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग अंदर पास के बगल से रेलवे ट्रैक पार कर आने जाने को मजबूर हैं. लोकसभा सदस्य दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि यहां ऐसे पुल सफल नहीं है. इलाके के सभी अंडर पास का यही हाल है. बरसात के मौसम में जलजमाव से हालात नारकीय हो जाती है. उन्होंने कहा कि इन जगहों पर उपरी पुल की मांग संसद में उठाया गया है और मामले को विभागीय मंत्री के संज्ञान में भी दिया गया है.

Intro:.........कटिहार साँसद की माँग कि इलाके में आवागमन के लिये रेलवे ट्रैकों के नीचे बने रोड अंडर ब्रिज हैं लोगों के लिये हैं परेशानी का सबब ....। बारिश के समय इसका निकल जाता हैं जनाजा , तीन से चार फीट जलजमाव हो जाने की वजह से पब्लिक को आने - जाने में उठानी पड़ती हैं कड़ी मशक्कत लिहाजा आरयूबी की जगह ऊपरगामी ब्रिज का हो निर्माण....। लोकसभा की पटल पर प्रश्नकाल के दौरान उठाया मामला ......।


Body:यह दृश्य कटिहार - मनिहारी रेलखण्ड के मनसाही गाँव के समीप रोड अंडर ब्रिज का हैं जहाँ बारिश के जलजमाव ने आरयूबी की सूरत बिगाड़ डाली हैं .....। तीन से चार फीट पानी जमा हैं जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं ......। लोग परेशान हैं और रेल प्रबंधन पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से जी भर कोस इसके निदान की माँग करते हैं .....। स्थानीय ग्रामीण संजय यादव ने बताया कि जलजमाव ने अनावश्यक परेशानी पैदा कर दी हैं .....। कटिहार से लोकसभा सदस्य दुलाल चन्द्र गोस्वामी बताते हैं कि यह कोई अकेला आरयूबी की समस्या नहीं हैं बल्कि इलाके के कमोबेश प्रत्येक आरयूबी का यह प्रॉब्लम हैं .....। आजकल बारिश का मौसम चल रहा हैं और कमोवेश यह तीन - चार महीने रहता हैं ....। इस दौरान जलजमाव रहने से हालात नारकीय हो जाते हैं और लीगों को आवागमन में काफी परेशानी होती हैं .....। साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि रेलवे का आरयूबी सक्सेस नहीं है....। उन्होंने रेलवे से माँग किया कि आरयूबी की जगह ऊपरगामी ब्रिज बनने से इस तरह की समस्या नहीं होती और लोगों को आवागमन में परेशानी से नही जूझना पड़ता .......।


Conclusion:भारतीय रेलवे में रोड अंडर ब्रिज का निर्माण वैसे जगहों पर किया गया हैं जहाँ मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग की वजह से हमेशा लोगों की कटकर मौत जैसी हादसे सामने आते रहते थे जिसके बाद लोगों की आवागमन की समस्या को देखते हुए रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कराया गया जिसका दो मकसद था कि पहला हादसे पर लगाम के साथ रेल परिचालन सुचारू ढंग से चलता रहे और लोगों को भो जान जोखिम में डाल पटरियाँ ना पार करना पड़े लेकिन बारिश के जलजमाव ने स्थानीय लोगों के सामने अलग तीसरी तरह की समस्या पैदा कर दी हैं जिससे जनता और जनप्रतिनिधि दोनों परेशान हैं ......। अच्छा तो यह होता कि जलजमाव वाली जगह से गन्दे पानी की निकासी का मुक्कम्मल इंतजाम हो जाता तो सभी की नजरों में आरयूबी की इमेज भी अच्छी बनती ......। अब देखना हैं कि साँसद की माँग भारत सरकार कब तक सुनती हैं .........।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.