ETV Bharat / state

MLC अशोक अग्रवाल कटिहार संसदीय सीट से सबसे अधिक धनी प्रत्याशी, पहली बार अजमा रहे हैं किस्मत

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 7:42 AM IST

प्रत्याशी अशोक अग्रवाल के पास किसी भी हथियार का लाइसेंस नहीं है. बावजूद हत्या सहित आचार संहिता उल्लंघन का पांच मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

प्रत्याशी अशोक अग्रवाल

कटिहारः जिले में लोकसभा चुनाव के लिए स्कूटनी के बाद कटिहार संसदीय सीट से कुल ग्यारह प्रत्याशी मैदान-ए-जंग में शेष रह गये हैं. इसी के साथ ही महामुकाबले के लिये मैदान तैयार हो चुका है.

कटिहार संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक अशोक अग्रवाल वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. लोकसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा के बागी एमएलसी अशोक 5.68 करोड़ के चल , अचल सम्पति के मालिक हैं. जबकि विधान पार्षद की पत्नी उषा अग्रवाल के नाम 2.46 करोड़ की चाल और 2.50 करोड़ की अचल सम्पति है.

बयान देते प्रत्याशी अशोक अग्रवाल

MLC पर हत्या सहित कई आरोप
एमएलसी अशोक अग्रवाल के पास किसी भी हथियार का लाइसेंस नहीं है. बावजूद हत्या सहित आचार संहिता उल्लंघन का पांच मामला न्यायालयों में विचाराधीन है. एमएलसी अशोक अग्रवाल कटिहार संसदीय सीट से सबसे अधिक धनी निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जबकि कुल प्रत्याशियों में से महागठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के बाद दूसरे नंबर के करोड़पति प्रत्याशी हैं.

Intro:.......कटिहार संसदीय सीट से स्कूटनी के बाद कुल ग्यारह प्रत्याशी जंग - ए - मैदान में शेष रह गये है और इसी के साथ महामुकाबले के लिये मैदान तैयार हो चुका हैं । इस मैदान में एक से एक दिग्गज है जिसके घोषित सम्पति यह बताने के लिये काफी हैं कि राजनीति भी क्या बला हैं जिसे पाने के लिये करोड़पति लोग , सारी सुख - सुविधायें मय्यसर होने के बाबजूद पाने के लिये सारी ताकत झोंक देते हैं ....।


Body:यह हैं कटिहार संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक अग्रवाल....। अशोक अग्रवाल वर्तमान में बिहार विधान परिषद सदस्य हैं और लोकसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं । भाजपा के बागी एमएलसी अशोक 5.68 करोड़ के चल , अचल सम्पति के मालिक हैं जबकि विधान पार्षद की पत्नी उषा अग्रवाल के नाम 2.46 करोड़ की चाल और 2.50 करोड़ की अचल सम्पति हैं । एमएलसी अशोक अग्रवाल के पास किसी भी आग्नेयास्त्र का लाइसेंस निर्गत नहीं हैं बाबजूद हत्या सहित आचार संहिता उल्लंघन का पाँच मामला न्यायालयों में विचाराधीन है .......।


Conclusion:एमएलसी अशोक अग्रवाल कटिहार संसदीय सीट से सबसे अधिक धनी निर्दलीय उम्मीदवार हैं जबकि कुल प्रत्याशियों में से महागठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के बाद दूसरे नंबर के करोड़पति प्रत्याशी हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.