ETV Bharat / state

कटिहार: पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:08 PM IST

आबादपुर थाना के चौकीदार फुल कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. लेकिन हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

कटिहार
कटिहार

कटिहार: जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र के बलदिया गाछी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है. लेकिन हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

बताया जा रहा है मृतिक महिला महिनूर अपने गांव के ही मोहम्मद नवाज से 4 साल पहले प्रेम प्रसंग में शादी की थी. उसका पति दिल्ली में मजदूरी कर कमता है. इससे पहले दोनों का फोन पर ही अनबन होता रहता था. वहीं, कुछ दिन पहले मोहम्मद नवाज दिल्ली से अपने घर वापस लौटा और पत्नी से अनबन होने के कारण गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
मृतिक महिला के पड़ोसी मोहम्मद शमीम ने बताया कि आरोपी नवाज महिला की हत्या करने के बाद भागने के फिराक में था. लेकिन मृतक महिला के परिजनों के ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तरा कर लिया. वहीं, आबादपुर थाना के चौकीदार फुल कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. लेकिन हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें कि पुलिस ने मतृक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Intro:कटिहार

सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर की हत्या, हत्या के कारणों का नहीं चल सका है पता, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर दी है शुरू, 5 साल पहले दोनों किया था प्रेम प्रसंग में विवाह, घटना आबादपुर थाना क्षेत्र के बलदिया गाछी गांव का।


Body:ANCHOR_ जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र के बलदिया गाछी गांव से एक बड़ी खबर आ रही है जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मृतिका के गले एवं छाती पर काला दाग एवं खरोच का निशान तथा दोनों कलाई के ऊपर खरोच का निशान पाया गया है।

V.O1_ बताया जा रहा है मृतिका महिनूर जिसका उम्र करीब 21 वर्ष है अपने गांव के ही मोहम्मद नवाज 4 साल पहले प्रेम प्रसंग में शादी किया था और पति मोहम्मद नवाज दिल्ली में मजदूरी करता है जब दोनों फोन पर बात करते थे तो अनबन होते रहती थी। कुछ दिन पहले हैं मोहम्मद नवाज दिल्ली से अपने घर वापस लौटा था और पत्नी से अनबन होने के कारण सोमवार की रात गला दबाकर हत्या कर दिया।

BYTE1_ मृतिका के पड़ोसी मोहम्मद शमीम बताते हैं मृतिका का पति मोहम्मद नवाज दिल्ली में काम करता था और कुछ दिन पहले घर लौटा था बीते रात गला दबाकर हत्या कर दिया और फिर वापस दिल्ली भागने का कोशिश कर रहा था तभी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है। नवाज ने अपनी पत्नी का हत्या क्यों किया है वह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

BYTE2_ वही आबादपुर थाना के चौकीदार फुल कुमार राय बताते हैं एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है और पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। हत्या का कारण तो पता नहीं चल सका है लेकिन आरोपी पति ने हत्या कबूल कर लिया है।



Conclusion:सनकी पति ने अपनी पत्नी का हत्या क्यों किया है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है लेकिन पुलिस ने आरोपी पति को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अब देखना होगा इस मामले में पुलिस को क्या सुराग सुराग हाथ लगता हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.