ETV Bharat / state

VIDEO: चंद सेकेंड में ही महानंदा नदी में समा गया सरकारी स्कूल

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:23 AM IST

कटिहार में महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण कटाव शुरू हो गया है. जिले के बलिया बलोन थाना इलाके में कटाव के कारण एक सरकारी स्कूल के दो कमरे अब तक पानी में समा चुका हैं. देखिये वीडियो..

महानंदा नदी में समा रहा कटिहार का स्कूल
महानंदा नदी में समा रहा कटिहार का स्कूल

कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) में महानंदा नदी (Mahananda River) के कटाव का कहर जारी है. नदी में कटाव की वजह से जहां अब तक सैकड़ों घर पानी में समा चुके हैं. वहीं एक बार फिर से कटाव का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि सरकारी स्कूल (Government School) के दो कमरे चन्द पलों में ही कटकर नदी में समा गए. कटाव के चलते स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:Live Video: पलक झपकते ही नदी में विलीन हुआ प्राचीन दुर्गा मंदिर, जयकारा लगाते रहे लोग

यह दृश्य कटिहार के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र ( Baliya Belon Police Station ) के बेनीबाड़ी गांव (Benibadi Villege) के प्राथमिक विद्यालय का है. जहां महानंदा नदी के कटाव से लोग परेशान हैं. हाल ही में हुई बारिश से जहां नदी का जलस्तर काफी बढ़ा गया हैं. वहीं नदी में कटाव भी चरम पर है. कटाव की वजह से बेनीबाड़ी प्राथमिक स्कूल के दो कमरे देखते ही देखते कुछ ही पलों में नदी में समा गया.

देखें वीडियो

जबकि स्कूल के बाकी बचे हिस्से भी कटने की कगार पर हैं. स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि उन लोगों ने स्कूल को बचाने की काफी कोशिश की. कई बार स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर दिलाया, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला और आखिर में स्कूल कटकर नदी में समा गया. बता दें कि बेनीबाड़ी गांव बीते कई वर्षों से महानंदा नदी के कटाव की जद में हैं. यहां अब तक सैकड़ों घर नदी में विलीन हो चुके हैं. जबकि खेती-बाड़ी भी खत्म हो गई है.

ये भी पढ़ें:महानंदा नदी में 4 डूबे, स्थानीय लोगों की मदद से 2 को बचाया गया, 2 की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.