ETV Bharat / state

Katihar Crime News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 6:52 PM IST

कटिहार में लगातार करंट से मौत हो रही है. इसी क्रम में गुरुवार को एक किसान (Farmer death in Katihar) की मौत हो गयी है. वह मकई के खेत में सिंचाई कर रहा था. तभी तभी बिजली के तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में किसान की मौत
कटिहार में किसान की मौत

कटिहार : बिहार के कटिहार में लगातार करंट लगने से मौत (Death due to current in Katihar) हो रही है. मकई के खेत में सिंचाई कर एक किसान की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. उसकी पहचान किसान सूरज मुनि के रूप में हुई. मृतक जिले के कोढ़ा थानाक्षेत्र के गोंदवा गांव का रहने वाला था. गांव में किसान की मौत से लोग दुखी हैं. मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Katihar Crime News: मक्के के खेत से मिला किशोरी का शव, एक दिन पहले से हुई थी लापता

खेत में कर रहा था सिंचाई: स्थानीय लोगों ने बताया कि किसान सूरज मुनि के खेत के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार अचानक टूट कर गिर पड़ा. इस दौरान खेत मे सिंचाई कर रहे पानी से टूटे तार से करेंट फैल गया और पीड़ित किसान सूरज मुनि इसकी चपेट में आ गया जिससे पीड़ित की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद खेत में काम कर रहे किसान घटनास्थल के पास पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

गांव में मातम पसरा : हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों में हाहाकार मचा है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने मौत के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताया है. लोगों ने कहा कि एक माह पूर्व भी करंट के चपेट में आने में महिला की मौत हो गई थी. उस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया था.

" घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस के पहुंचने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं." -रूपक रंजन सिंह, कोढ़ा थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.