ETV Bharat / state

कटिहार में फर्जी प्राइवेट बैंक सिक्योरिटी एजेंसी का भांडाफोड़, गार्ड की गलती से चली गोली से हुआ खुलासा

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:14 PM IST

कटिहार में फर्जी प्राइवेट बैंक सिक्योरिटी एजेंसी का खुलासा (Fake Security Agency In Katihar) हुआ है. दरअसल, बीते 27 जून को एटीएम में रुपये लोड करने के दौरान एक गार्ड से गलती से गोली चल गयी थी. जिससे एक गार्ड घायल हो गया था. जांच में सिक्योरिटी एजेंसी ही फर्जी निकली. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में फर्जी प्राइवेट बैंक सिक्योरिटी एजेंसी का खुलासा
कटिहार में फर्जी प्राइवेट बैंक सिक्योरिटी एजेंसी का खुलासा

कटिहार: बिहार के कटिहार में हुए एक एक्ससिडेंटल फायरिंग ने सूबे में चल रही फर्जी प्राइवेट बैंक सिक्योरिटी एजेंसी का पोल खोल दिया. पुलिस ने इस मामले में चार फर्जी बैंक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार (Four Fake Security Gaurd Arrested In Katihar) किया है. साथ ही एक दोनाली बंदूक, एक एकनाली बंदूक, कई राउंड गोलियां, आर्म्स का फर्जी लाइसेंस समेत अन्य सामान बरामद किए है. कटिहार पुलिस के इस खुलासे के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गया है.

यह भी पढ़ें: कटिहार के दियारा में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, अपराधियों के खिलाफ पुलिस की दबिश तेज



सुरक्षाकर्मी के फरार होने पर हुआ शक: दरअसल, बीते 27 जून को नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक एक्सिस बैंक एटीएम (ATM Guard Injured During Firing) के समीप कैश डालने के दौरान अचानक हुए एक्ससिडेंटल फायरिंग में नंदकिशोर नाम का सुरक्षा गार्ड जख्मी हो गया था. घायल सुरक्षा गार्ड को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रारंभिक इलाज के बाद घायल सुरक्षा गार्ड अस्पताल से चकमा देकर भाग निकला. उसके फरार होने के बाद जांच कर रही पुलिस को शक होने लगा.

यह भी पढ़ें: Firing Live Video: ATM में रुपये डाल रहे थे कर्मी... तभी गलती से चली गोली से गार्ड जख्मी

बीडीओ और थानाध्यक्ष का फर्जी मुहर: इसके बाद पुलिस ने घायल सुरक्षा गार्ड के एड्रेस का पता लगाकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. घायल सुरक्षा गार्ड से पूछताछ के दौरान हथियार के लाइसेंस के कागजात की मांग की. आरोपियों ने जैसे ही कागजात पुलिस के सामने पेश किये कि पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गये. सत्यापन के दौरान आर्म्स के सभी कागजात फर्जी निकले. मजे की बात यह थी कि जितने भी कागजात पुलिस को जांच के लिये आरोपियों ने सौंपे उस पर बीडीओ और थानाध्यक्ष के फर्जी सिग्नेचर और मुहर का इस्तेमाल किया गया था.

सिक्योरिटी एजेंसियों के जांच के आदेश: कटिहार एसपी अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जिले के दो प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के प्रबंधन को भी आरोपी बनाया हैं. गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने भी इस खबर को प्रमुखता से चलाया था. इधर राज्य पुलिस मुख्यालय ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए पूरे राज्य के सभी प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों के आर्म्स गार्ड के लाइसेंस, उसके कार्यकलापों और अन्य बातों के तफ्तीश के आदेश दिए हैं. एक्ससिडेंटल फायरिंग से शुरू हुआ मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.