ETV Bharat / state

कटिहार: कृषि भवन में नहीं रहेगा क्वारंटीन वार्ड, 10 प्रवासी हुए थे फरार

author img

By

Published : May 10, 2020, 1:18 PM IST

बीते रविवार को दस मजदूर भाग निकले थे. इस घटना के बाद कटिहार से लेकर पटना तक हंगामा मच गया था. घटना के दिन देर रात तक जिले के डीएम, एसपी, सिविल सर्जन समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे और खुद से मामले की जांच की थी.

कटिहार
कटिहार

कटिहार: जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के आने वाले संख्या को देखते हुए ऋषि भवन में क्वारंटीन वार्ड बनाया था. लेकिन बीते रविवार को यहां के केंद्र से दस मजदूर दिन के उजाले में फरार हो गए थे. काफी मशक्कत के बाद फारर प्रवासियों को आजमनगर थाने के इलाके से बरामद किया गया था. इस परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऋषि भवन से क्वारंटीन सेंटर हटाने का निर्णय लिया है.

'स्थानीय लोग कर रहे थे केंद्र को हटाने की मांग'
इस मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर ऋषि भवन में बने कोरनटीन वार्ड को खत्म कर दिया गया हैं. उन्होंने बताया कि यह वार्ड रिहायशी इलाके में आता था. इसको लेकर स्थानीय लोग शिकायत भी कर रहे थे. जिस वजह से ऋषि भवन में चल रहे केंद्र को बंद करने का निर्णय लिया गया है. यहां रह रहे प्रवासियों को दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा.

10 प्रवासी मजदूर केंद्र से हुए थे फरार
गौरतलब है कि कटिहार जिला प्रशासन ने जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों के बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर में कई जगहों पर कोरोनटाइन सेंटर बनवाया था. जिसके तहत शहर के ऋषि भवन में भी प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया था. जिसमें बीते रविवार को दस मजदूर भाग निकले थे. इस घटना के बाद कटिहार से लेकर पटना तक हंगामा मच गया था. घटना के दिन देर रात तक जिले के डीएम, एसपी, सिविल सर्जन समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे और खुद से मामले की जांच की थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लापरवाही के आरोप में सस्पेंड हुए थे पुलिस अधिकारी
मजदूरों के फरार होने के बाद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए फरार मजदूरों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिये थे. इस मामले को लेकर कटिहार नगर थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय यादव को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड भी कर दिया गया था. वहीं, मामले को तूल पकड़ता देख डीएम ने भी दो ऑन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अगले आदेश तक वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.