ETV Bharat / state

कटिहार: चोरों के निशाने पर बिजली की तार, लाखों रुपये का कॉपर वायर किया साफ

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 11:45 AM IST

रौतारा थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने बिजली के खंभों से कॉपर वायर की चोरी कर ली है. इस कॉपर वायर की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कॉपर वायर की चोरी
कॉपर वायर की चोरी

कटिहार: इन दिनों चोरों के हौसले परवान पर हैं. चोरों ने किसानों के खेतों में सिंचाई के लिये किए जा रहे विद्युतीकरण के लाखों रुपये कीमत के कॉपर वायर उड़ा ले गए. चोरी की इस वारदात के किसानों के बिजली से सिंचाई की योजना अधर में अटक गयी है. वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: शराबबंदी पर पार्टी के अंदर भी उठने लगे सवाल, बैठक में विधायक ने सीएम से की शिकायत

लाखों रुपये की वायर चोरी
दरसल पूरी घटना रौतारा थाना इलाके की है. जहां बेलगाम चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि पलटनिया दियारा दानीपुर के बगल में कृषि सिंचाई पटवन के लिये लगे 63 केवी ट्रांसफार्मर लगाया गया है. ट्रांसफार्मर से एलटी लाइन में करीब 18 बिजली के खंभों को लगाया गया है. इन खंभों से लगे केबल तार को चोरों ने साफ कर दिया है. करीब एक किलोमीटर लंबी बिजली के इस कॉपर वायर की कीमत दो लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं आनन-फानन में बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी है.

ये भी पढ़ें: ये बिलकुल सच है...पांच बार के सांसद का बेटा दुकानदार, मुख्यमंत्री के परिजन मजदूर

जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि-
पुलिस ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता पंकज कुमार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. लेकिन चोरी किए गए केबल तार का अब तक कुछ भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है. -अमरकान्त झा, सदर एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.