ETV Bharat / state

कटिहार: फाइनेंस कर्मी के पास से 1 लाख 2 हजार बरामद, आचार संहिता उल्लंघन का‌ मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 4:32 PM IST

katihar
katihar

चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से पूरे बिहार में आचार संहिता लागू हो गई है. इस दौरान पुलिस-प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. कटिहार के प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

कटिहार: जिले की मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर रुपयों की जांच के लिए बनाए गए स्टेटिक सर्विलांस टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. वाहन चेकिंग के दौरान टीम ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के पास से लाख रुपये कैश बरामद किए. आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई करते हुए स्टेटिक सर्विलांस टीम ने इन रुपयों को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बताया जाता है कि वाहन चेकिंग के दौरान माइक्रो फाइनेंस कर्मी की मोटरसाइकिल की डिक्की से 1 लाख 2 हजार 60 रुपये मिले. स्टेटिक सर्विलांस टीम के मजिस्ट्रेट इंद्रदेव यादव और मनिहारी थाना के एएसआई हाकिम प्रसाद यादव ने मनिहारी बस स्टैंड के अंबेडकर चौक पर जांच के दौरान इन रुपयों की बरामदगी की. दरअसल, चुनाव आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा किए जाने के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता बीते 25 सितंबर से लागू हो गई है. जिसके तहत 50 हजार रुपये से ज्यादा लेकर कहीं जाने की मनाही है.

50 हजार से अधिक कैश ले जाने पर कार्रवाई
लाख रुपये ले जाने के कारण फाइनेंस कर्मी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. रुपये को जब्त कर जब्ती सूची का पेपर दे दिया गया. जब्त राशि को मनिहारी पुलिस को सौंप दिया गया जिसे मनिहारी पुलिस ने जिला मुख्यालय भेज दिया. बता दें कि मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से एक स्टेटिक्स सर्विलांस टीम बनाई गई है जो रुपयों की जांच करेगी. चुनाव में किसी राजनितिक पार्टी की ओर से पैसा का दुरुपयोग ना हो इसके लिए आयोग कड़ी निगरानी रख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.