ETV Bharat / state

कटिहारः पूजा पंडाल के जरिए डेंगू से बचाव के लिए किया जा रहा लोगों को जागरूक, लगाए गए खूबसूरत पोस्टर

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:28 AM IST

जेटीएस क्लब काली पूजा समिति की इस अनोखी मुहिम की तारीफ सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने भी की. उन्होंने लोगों से डेंगू से बचने के लिए साफ सुथरा रहने और मच्छरदानी लगाने का भी आग्रह किया.

पूजा पंडाल में लगाई गई तस्वीर

कटिहारः जिले में डेंगू के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका अपनाया गया है. यहां काली पूजा पंडाल के जरिए लोगों को डेंगू बीमारी से बचने के लिए बताया जा रहा है. शहर के जेटीएस काली पूजा पंडाल की सजावट डेंगू के पोस्टरों और तस्वीरों से की गई है. ताकि लोग जागरूक भी हों और पंडाल का खूबसूरती भी देख सकें.

पूजा पंडालों में डेंगू से बचने के लिए पोस्टर
डेंगू से बचने के लिए काली पूजा पंडाल समिति ने पंडाल के जरिए लोगों को डेंगू से बचाने की कोशिश की है. शहर के ओटीपाड़ा स्थित जेटीएस काली पूजा पंडाल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. पंडाल में जगह-जगह पोस्टर और तस्वीरों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोग पूजा पंडालों की खूबसूरती का भी आनंद उठा रहे हैं.

पूजा पंडाल के जरिए डेंगू से बचाव की मुहिम

बंगाल के कारीगरों ने बनाया पंडाल
कटिहार का यह काली पूजा पंडाल बंगाल के कारीगरों ने बनाया है. जिसमें 8 लाख रुपये की लागत आई है. बता दे बंगाल से सटे होने के कारण कटिहार में काली पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. शहर में लगभग एक दर्जन से भी अधिक काली पूजा पंडाल बनाए गए हैं. जहां श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचकर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं.

katihar
पूजा पंडाल में लगाया गया कटआउट

सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने की तारीफ
जेटीएस क्लब काली पूजा समिति की इस अनोखी मुहिम की तारीफ सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने भी की. उन्होंने इस समिति के सभी सदस्यों को इस तरह की मुहिम चलाने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने लोगों से डेंगू से बचने के लिए साफ सुथरा रहने और मच्छरदानी लगाने का भी आग्रह किया.

जेटीएस क्लब हर साल करता है ये आयोजन
जेटीएस क्लब के सचिव रणजीत जायसवाल बताते हैं कि जेटीएस क्लब कई सालों से काली पूजा धूमधाम से मनाता आ रहा है, जो हर साल लोगों को कुछ ना कुछ अच्छा संदेश देती है. इस बार भी पूरे बिहार में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंडाल के जरिए लोगों में संदेश दिया जा रहा है कि कैसे लोग डेंगू से बच सकें.

katihar
काली पूजा पंडाल

डेंगू की चपेट में है पूरा बिहार
बता दें इन दिनों पूरा बिहार डेंगू को चपेट में है. लगभग 4000 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. इस महामारी से बचने के लिए हर जगह जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. गंदगी वाले इलाकों में फॉगिंग की जा रही है. वहीं, कटिहार में पूजा पंडालों में लगी तस्वीरों के माध्यम से लोगों को इससे बचने का तरीका बताया जा रहा है. जेटीएस क्लब काली पूजा समिति का यह अनोखा तरीका सराहनीय और काबिले तारीफ है.

Intro:कटिहार

कटिहार में काली पूजा पंडाल के जरिए लोगों को डेंगू से बचने के लिए किया जा रहा है जागरूक। शहर के ओटीपाड़ा जेटीएस काली पूजा पंडाल का सजावट भी कुछ ऐसा ही है। जगह-जगह पर पोस्टर और पंडाल में लगे तस्वीरों के जरिए डेंगू से बचने का तरीका बताया जा रहा है जिससे लोग जागरूक हो सके साथ ही लोग पंडाल का खूबसूरती देख सके।

Body:बता दे इन दिनों पूरा बिहार डेंगू को चपेट में है और लगभग 4000 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। इस महामारी से बचने के लिए जगह ज्यादा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। गंदगी वाले इलाकों में फॉगिंग किया जा रहा है तथा लोगों को मच्छरदानी में ही सोने को आग्रह किया जा रहा है तथा अपने आसपास के इलाकों को साफ सफाई रखने को भी कहा जा रहा है।

कटिहार में डेंगू से बचने के लिए काली पूजा पंडाल समिति ने पंडाल के जरिए लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। शहर के ओटीपाड़ा स्थित जेटीएस काली पूजा पंडाल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। पंडाल में जगह-जगह पोस्टर और तस्वीरों के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही लोग पूजा पंडालों का खूबसूरती का भी आनंद उठा रहे हैं।

कटिहार का यह काली पूजा पंडाल बंगाल के कारीगरों के द्वारा बनाया गया है जिसमें ₹8 लाख रुपए की लागत आई है। बता दे बंगाल से सटे होने के कारण कटिहार में काली पूजा धूमधाम से मनाई जाती है और शहर में लगभग एक दर्जन से भी अधिक काली पूजा पंडाल बनाए गए हैं और श्रद्धालु भी भारी संख्या में इन पूजा पंडाल में पहुंचकर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं।

Conclusion:जेटीएस क्लब काली पूजा समिति के इस अनोखे मुहिम को स्थानीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी भी सराहते हुए नहीं थक रहे हैं। उन्होंने इस पूजा पंडाल समिति के सभी सदस्यों को इस तरह के मुहिम चलाने के लिए धन्यवाद दिया तथा लोगों को डेंगू से बचने के लिए साफ सुथरा रहने तथा मछरदानी लगाने का भी आग्रह किया।

इस मौके पर जेटीएस क्लब के सचिव रणजीत जायसवाल बताते हैं जेटीएस क्लब बीते कई वर्षों से काली पूजा धूमधाम से मनाते आ रहा हैं और प्रत्येक वर्ष कुछ ना कुछ लोगों को अच्छा संदेश देते हैं। इस बार भी पूरे बिहार में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समाज को पंडाल के जरिए लोगों में संदेश दे रहे हैं ताकि लोग कैसे डेंगू से बच सकें इसके लिए पूजा पंडाल में अलग-अलग तरह की तस्वीरें लगाया गया है।

जिस तरह पूरा बिहार इन दिनों डेंगू की चपेट में है उससे कैसे बचा जा सके और लोगों को डेंगू से बचने का तरीका बताया जा सके। कटिहार के काली पूजा पंडालों में लगे तस्वीरों के माध्यम से लोगों को इस महामारी से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं निश्चित ही कटिहार के जीटीएस क्लब काली पूजा समिति का यह अनोखा मुहिम सराहनीय के साथ-साथ काबिले तारीफ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.