कटिहार में 'मेड इन यूएसए' पिस्टल के साथ पेट्रोल पंप लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार, जिंदा कारतूस और पैसा बरामद

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 3:30 AM IST

Updated : Oct 2, 2021, 4:38 AM IST

कटिहार में मेड इन यूएसए के साथ एक गिरफ्तार
कटिहार में मेड इन यूएसए के साथ एक गिरफ्तार ()

कटिहार पुलिस ने पेट्रोल पम्प लुटपाट मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक मेड इस यूएसए पिस्टल बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी लगातार लूट और हत्या (Murder) जेसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस भी इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिये लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने पेट्रोल पंप लूटकांड के एक आरोपी को मेड इन यूएसए पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन हत्याकांड में शामिल दो शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार

दरअसल, पूरा मामला जिले के मनसाही थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने लूटकांड के सरगना को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मनसाही पुलिस गुमटी टोला के समीप वाहन चेकिंग कर रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा किया. इस दौरान दो बदमाश मौके से फरार हो गये.

देखें ये वीडियो

वहीं एक बदमाश बाइक समेत गिरने की वजह से पकड़ा गया. पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी की तो आरोपी के कमर से 'मेड इन यूएसए' पिस्टल बरामद हुआ. पिस्टल देखते ही पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस ने पिस्टल को जब्त करते हुए उसे थाने लेकर आ गयी. इसी दौरान स्थानीय पेट्रोल पम्प का कर्मचारी पेट्रोल पम्प पर बदमाशों द्वारा लूटपाट मचाये जाने की शिकायत लेकर थाना पहुंचा.

पुलिस अभी लूटकांड की छानबीन कर ही रही थी कि उसी समय पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मी की नजर पुलिस गिरफ्त में पकड़ाये युवक पर गयी. उसने गिरफ्त में पकड़ाये युवक को देख जोर-जोर से शोर करने लगा और बताया कि इसी युवक ने अपने गुर्गों के साथ पेट्रोल पंप पर लूटपाट मचाया है. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले को समझते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये युवक के पास से एक मेड इन यूएसए पिस्टल के साथ चार जिंदा कारतूस और आठ हजार रुपये भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के पास से पकड़ाये गये पिस्टल की जानकारी जुटा रही है. इस संबंध में कटिहार एसडीपीओ ओमप्रकाश ने कहा कि सभी आरोपियों की शिनाख्त कर ली गयी है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ीः पुलिस ने 5 बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में चोरी, डकैत या लूट जैसी कोई भी घटना होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.

Last Updated :Oct 2, 2021, 4:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.