ETV Bharat / state

कैमूर: जिले में लॉकडाउन का असर, गुरुवार को मिले सात पॉजिटिव मरीज

author img

By

Published : May 20, 2021, 1:52 PM IST

जिले में गुरुवार को 1922 की जांच के दौरान सात पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिये गये हैं.

जिले में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव
जिले में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

कैमूर : जिले में लॉकडाउन का सकारात्मक असर दिखने लगा है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. जिले में पिछले 24 घंटे में एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. गुरुवार को 1922 लोगों की जांच में सात लोग कोविड पॉजिटिव मिले हैं.

इसे भी पढ़ें : कैमूरः जिला जज के आदेश पर जरूरतमंदों के बीच मास्क और काढ़े का वितरण

कुल 113 एक्टिव केस
जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 74 है. वहीं 24 घंटे के अंदर 78 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4177 पहुंच गई है. जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 4013 हो गई है. रिकवरी की दर 96.07 प्रतिशत है. जबकि अभी जिले में 113 मरीज एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें : कैमूर: लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में 16 दुकानें सील, FIR भी दर्ज

वैक्सीनेशन अभियान जारी
वहीं जिले में अब तक कुल 140563 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधौरा में 1, भभुआ में 41, भगवानपुर में 8, चैनपुर में 6, चांद में 3, दुर्गावती में 11, कुदरा में 2, मोहनिया में 8, नुआंव में 5, रामगढ़ में 17 और रामपुर में 7 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा चार वैसे एक्टिव मामले हैं जो अन्य जिलों के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.