ETV Bharat / state

कैमूर: डीएम के आदेश पर खाद्य सामग्रियों की जमाखोरी को लेकर थोक दुकानों में छापा

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 3:52 PM IST

raid
food departmemt

डीएम के आदेश पर दाल, तेल समेत किराना सामानों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी की शिकायत पर आपूर्ति पदाधिकारी ने शहर के थोक दुकानों पर छापेमारी की.

कैमूर: जिले में कोरोना महामारी के दौरान दाल, तेल समेत किराना सामानों की कालाबाजारी एवं जमाखोरी की शिकायत पर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ को कार्रवाई निर्देश दिया. जिसके बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने भभुआ बाजार क्षेत्र में विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की. महामारी के दौरान प्रशासन को सामानों की कालाबाजारी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं.

ये भी पढ़ें: कैमूर : भभुआ में 6 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन वाराणसी रेफर

कई दुकानदारों की दी गई चेतावनी
प्रशासन की टीम ने शहर के ददन जायसवाल किराना दुकान, बालाजी मार्ट, कामता प्रसाद किराना दुकान, शिव मार्ट, सलोनी तेल एजेंसी तथा यमुना तेल मिल इत्यादि दुकानों पर छापेमारी की गई. जांच में पाया गया कि बहुत से दुकानदार ने अपनी दुकानों के बाहर भंडार सह मूल्य प्रदर्शन नहीं किया है. भंडार सह मूल्य प्रदर्शन पट्ट दर्शाने हेतु सभी दुकानदारों को चेतावनी के साथ आदेशित किया गया. साथ ही कहा गया कि भविष्य में जांच के दौरान इसकी पुनरावृति नहीं हो.

ये भी पढ़ें: अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान, आग से बचाव और सावधानी के बताए तरीके

डीएम के निर्देश पर छापेमारी
प्रशासन की टीम ने संबंधित दुकानदारों को कहा कि निर्देश नहीं मानने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. खाद्य सामग्रियों के दामों में बढ़ोतरी और किसी तरह की मिलावट की शिकायत प्राप्त होने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ को इसकी सूचना दें ताकि ऐसे मुनाफाखोरों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.