ETV Bharat / state

लॉकडाउन: प्रिंसिपल ने खुद रंग डाली स्कूल की दीवार, उकेरी ब्रह्मांड की तस्वीर

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 7:02 PM IST

प्रिंसिपल हरिदास शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन में विद्यालय बंद है. इस दौरान विद्यालय जाने के दौरान मैने देखा कि चारदीवारी खाली है. जिसके बाद मैनें इन दीवारों का सदुपयोग करने का निर्णय लिया. फिर बच्चों को गणित और विज्ञान विषयों को आसानी से समझाने के लिए विद्यालय की दीवार पर पेंटिंग बनाई.

Kaimur
Kaimur

कैमूर: जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय डहरक के प्रधानाचार्य ने लॉकडाउन की अवधि में खुद के खर्च से विद्यालय के चारदीवारी पर पेंटिंग के माध्यम से बच्चों के लिए सोलर सिस्टम, मैथेमेटिकल टूल्स सहित विज्ञान विषय से संबंधित चित्र बनाया है. प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों के लिए विद्यालय की दीवारों पर पेंटिंग बनाया गया है. ताकि सरकारी विद्यालय के बच्चों में प्रैक्टिकल ज्ञान का इजाफा हो सके.

कैमूर
पेंटिंग बनाते प्रिंसिपल हरिदास शर्मा
प्रिंसिपल हरिदास शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन में विद्यालय बंद है. इस दौरान विद्यालय जाने के दौरान मैनें देखा कि चारदीवारी खाली है. जिसके बाद मैनें इन दिवारों का सदुपयोग करने का निर्णय लिया. फिर बच्चों को गणित और विज्ञान विषयों को आसानी से समझाने के लिए विद्यालय की दीवार पर पेंटिंग बनाया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि स्कूल खुलने के बाद जब बच्चे विद्यालय आएंगे तब उन्हें खेल-खेल में प्रैक्टिकल शिक्षा भी मिलेगी.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'प्रैक्टिकल शिक्षा देने के लिए उठाया कदम'
हरिदास शर्मा ने आगे बताया कि इस काम के लिए उन्हें शिक्षा विभाग या सरकार की तरफ से कोई राशि प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने बच्चों के लिए खुद के खर्च से सारी पेंटिंग बनाई है. सरकारी स्कूल के छात्र अकसर सिर्फ क्लासरूम की शिक्षा पर निर्भर रहते हैं. उन्हें प्रैक्टिकल ज्ञान नहीं मिल पाता है. ऐसे में स्कूल के प्रिंसिपल होने के नाते मैनें दीवार पर बच्चों की पढ़ाई से संबंधित पेंटिंग बनाई है, ताकि बच्चों को प्रैक्टिकल ज्ञान मिल सके.

कैमूर
प्रिंसिपल हरिदास शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.