ETV Bharat / state

प्राइवेट अस्पतालों को टक्कर दे रहा यह सरकारी अस्पताल, यहां मिलती हैं सारी सुविधाएं

author img

By

Published : Sep 17, 2019, 7:23 PM IST

राज्यभर में कई ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं जहां मरीजों को बुनियादी सुविधा मिलना तो दूर की बात है, उनका इलाज तक ढंग से नहीं हो पाता है. वहीं, दूसरी तरफ कैमूर के भभुआ में एक ऐसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है जो जिले का नहीं बल्कि सुविधाओं के दृष्टिकोण से राज्य का भी नाम रौशन कर रहा है.

कैमूर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहतरीन सुविधा, साफ-सफाई और दवाओं के लिए जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह अस्पताल पूरी तरह से वातानुकूलित है. यहां मरीजों का इलाज एसी लगे कमरों में किया जाता है. यहीं नहीं, मरीजों के रहने के लिए भी जो कमरे हैं वो भी पूरी तरह से वातानुकूलित हैं. ऐसे में यह अस्पताल सुविधाओं के दृष्टिकोण से केवल जिले का ही नहीं, राज्य का भी नाम रौशन कर रहा है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है पूरी तरह से अच्छी सुविधाओं से लैस

कैंपस है इको फ्रेंडली
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का कैंपस साफ-सुथरा और पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाया गया है. यहां मरीजों के परिजनों के बैठने के लिए बेहतरीन इंतजाम किये गये है. कैंपस में जल संरक्षण के लिए भी अलग से इंतजाम किये गए है. वहीं, अस्पताल का शौचालय काफी साफ-सुथरा है.

इलाज की सुविधा है मुफ्त
इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाता है. सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ यहां मरीजों को कफी आसानी से मिल जाता है. अस्पताल की एक यह खासियत यह है कि यदि यहां किसी मरीज का इलाज होता है तो उसे इलाज के बाद मुफ्त में एम्बुलेंस से घर पहुंचाया जाता है.

कैमूर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
अस्पताल के साफ-सुथरे वॉर्ड

'अस्पताल को प्रचार प्रसार की है जरूरत'
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. एस लाल ने बताया कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि क्षेत्र में इस अस्पताल का प्रचार प्रसार करें. साथ ही, लोगों में जागरूकता जगाएं कि वे यहां बहुत आसानी से अपना इलाज करवा सकते हैं. यहां सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाता है. उन्होंने बताया कि वॉर्ड और ऑपरेशन थियेटर पूरी तरह से वातानुकूलित है. यहां ऑपरेशन भी नई विधि से की जाती है.

Intro:कैमूर।

राज्यभर में कई ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जहाँ मरीजों को बुनियादी सुविधा मिलना तो दूर की बात हैं ईलाज तक ढंग से नही हो पाता हैं। तो वही दूसरी तरफ कैमूर जिले के भभुआ शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिले का नही बल्कि सुविधाओं के दृष्टिकोण से राज्य का भी नाम रौशन कर रहा हैं।


Body:आपकों बतादें कि जिला मुख्यालय भभुआ के यह प्राथमिकल स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। यहां मरीजों का ईलाज पूरी तरह से एसी कमरों में किया जाता हैं यही नही उनके रहने के लिए भी जो कमरे हैं वो भी पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। ऐसे में जहाँ प्रदेशभर में न जाने कितनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जहां कोई सुविधा नही मिलती हैं तो दूसरी तरफ कैमूर का यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहतरीन सुविधा, साफ सफाई और दवाओं के लिए जिले में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।


इको फ्रेंडली का कैंपस

इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का कैंपस साफ सुथरा पूरी तरह से इको फ्रेंडली बनाया गया हैं। यहाँ मरीजों के परिजनों के लिए बैठने के बेहतरीन इंतज़ाम हैं। यही न यहाँ का शौचालय भी इको फ्रेंडली हैं और कैंपस में जल संरक्षण के लिए अलग से इंतजाम किये गए हैं। एक वाक्य में कहा जाए तो यहां मरीजों का ईलाज प्रकृति के गोद में किया जाता हैं।

6 बेड की हैं सुविधा
यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 6 बेड़ो वाला हैं। यहां मरीजों का ईलाज बिल्कुल मुफ्त में किया जाता हैं और उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ यहाँ कभी आसान से मरीजों को उपलब्ध हैं। अस्पताल की खासियत यह हैं कि यदि यहाँ किसी मरीज का ईलाज होता हैं। उसे ईलाज के बाद मुफ्त में एम्बुलेंस से घर पहुँचा जाता हैं।


प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ लाल ने बताया कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया हैं कि आने क्षेत्र में इसका प्रचार प्रसार करें और लोगों में जागरूकता जगाए की उन्हें इस अस्पताल में बहुत आसानी से ईलाज किया जाएगा और सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाता हैं। उन्होंने बताया कि पेशेंट वार्ड पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और ऑपरेशन थ्रेटर भी फुल्ली एसी हैं। ऑपरेशन भी नई विधि से की जाती हैं। यहाँ तक कि ईलाज के बाद भी मरीजों को घर तक एम्बुलेंस से भेजा जाता हैं।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.