ETV Bharat / state

कैमूर में बच्चे का किडनैपर धराया, छुड़ाने पहुंची पुलिस से हुई ग्रामीणों की झड़प

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 11:09 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कैमूर में बच्चा अपहरण के आरोपी को ग्रामीणों ने बंधक (Villagers caught child kidnapper in Kaimur) बना लिया. इस मामले की सूचना मिलने पर आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस पहुंची तो ग्रामीण उनसे उलझ गए. इस झड़प में ग्रामीणों और पुलिस में जमकर पथराव हुई. इसमें कई पुलिस और ग्रामीण घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूरः बिहार के कैमूर में पुलिस और ग्रामीणों की बीच झड़प (Police and villagers clash in Kaimur) का मामला सामने आया है. दरअसल, कैमूर के भभुआ थाना के अखलासपुर गांव में एक बच्चे का अपहरण हो गया था. ग्राणीनों ने गांव के ही आरोपी को पकड़कर बंधक बना लिया. इसके बाद पुलिस वहां ग्रामीणों के चंगुल से आरोपी अपहरणकर्ता को छुड़ाने पहुंची. इसी बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. इसमें कई ग्रामीण और पुलिस घायल हो गए.

ये भी पढ़ेंः कैमूर में सात लाख की फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस और ग्राणीणों में जमकर हुई झड़पः भभुआ थाना के अखलासपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक बच्चे का अपहरण हो गया. ग्रामीणों ने गांव के ही अभय प्रताप सिंह पर आरोप लगाते हुए उसे बंधक बना लिया. जब बंधक बनाने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने अपहरण हुए बच्चे की मांग करने लगे. इसको लेकर पुलिस और ग्रामीणों में जमकर झड़प हो गई. इसके के बाद जमकर ग्रामीणों ने पत्थर बाजी और आगजनी की. वहीं पुलिस ने भी जमकर लाठी भांजी. इस झड़प में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. मामले को बिगड़ते देख पुलिस टीम ने तत्काल स्थिति को कंट्रोल करते हुए आरोपी के घर से बच्चा बरामद किया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए.


धान चोरी के आरोप में बच्चे को कमरे में कर दिया था बंदः कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के अनुसार गांव के एक बच्चे ने धान की चोरी कर ली थी. इस पर अभय प्रताप सिंह ने बच्चे को एक कमरे में बंधक बना लिया. घण्टो बाद जब बच्चा नहीं मिला तो परिजन ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद पता चला कि गांव के अभय प्रताप सिंह बच्चा को अपने साथ ले जा रहे थे. ग्रामीण अभय प्रताप को भी बंधक बना कर पूछताछ करने लगे. उसके बाद पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पहले बच्चा दिलाने की मांग कर रहे थे. इसे को लेकर झड़प हो गई. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

"गांव के एक बच्चे ने धान की चोरी कर ली थी. इस पर अभय प्रताप सिंह ने बच्चे को एक कमरे में बंधक बना लिया. घण्टो बाद जब बच्चा नहीं मिला तो परिजन ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद पता चला कि गांव के अभय प्रताप सिंह बच्चा को अपने साथ ले जा रहे थे. ग्रामीण अभय प्रताप को भी बंधक बना कर पूछताछ करने लगे. उसके बाद पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने पहले बच्चा दिलाने की मांग कर रहे थे. इसे को लेकर झड़प हो गई" -ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.