ETV Bharat / state

कैमूर: टहलने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबा शख्स, मौत

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 11:07 PM IST

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

कैमूर के डूमरिया गांव में एक शख्स की तालाब में डूबने से मौत (Death by Drowning in Pond) हो गई. परिजनों के मुताबिक वह सुबह-सुबह टहलने के लिए निकला था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा.

कैमूर: बिहार के कैमूर में पैर फिसलने के कारण एक व्यक्ति तालाब में जा गिरा. जहां डूबने से उसकी मौत (Death by Drowning in Pond) हो गई. सुबह लोगों ने उसका शव उतराते देखा. पुलिस ने पोस्टमोर्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया है. ये घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है.

ये भी पढ़ें- गंडक नदी में नाव डूबने से 3 युवक की मौत, 3 अन्य लोगों ने तैरकर बचाई जान

मृतक की पहचान डूमरिया गांव के रहने वाले दशरथ बिंद के 34 वर्षीय बेटे हनुमान बिंद के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सुबह लगभग 3:00 बजे घर से टहलने के लिए गांव से दक्षिण तालाब की तरफ गया था, तभी तालाब के किनारे अचानक उसका पैर फिसल गया.

सुबह होते ही गांव के लोग दक्षिण की तरफ खेत बधार घूमने के लिए जा रहे थे. तभी तालाब में डूबे हुए व्यक्ति का शव पानी में दिखाई दिया. उसके बाद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- West Champaran: एक को बचाने में दूसरी लड़की भी पोखर में डूबी, दोनों की मौत

शोर मचाने के बाद देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई फिर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.