ETV Bharat / state

कैमूर में संदिग्ध अवस्था में एक शख्स की मौत, 8 लोगों पर हत्या का लगाया आरोप

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:53 PM IST

कैमूर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर हत्या और मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं. इसी क्रम में जिले में एक शख्स की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है.

kaimur
कैमूर

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाटा के वार्ड संख्या 12 ग्राम करवंदिया में एक शख्स की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी गीता देवी ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर एक नामजद सहित 7 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पीड़िता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी गीता देवी ने बताया कि 28 अक्टूबर को इनके पति बलवंत कोहार शाम के चार बजे के करीब घर से खाना खाकर बाजार की तरफ चले गए. रात के करीब 8 बजे तक जब वह वापस नहीं आए तो गीता अपने बच्चों के साथ सोने चली गई. वहीं, रात में कन्हैया राम पिता गोपी राम और उनके साथ लगभग 6 से 7 लोगों ने उनके पति के साथ मारपीट कर उसे घर छोड़ दिया. जिसके बाद बड़ा बेटा खाना खाने के लिए उठाने गया तो देखा की गले में रस्सी का निशान है और चेहरे पर चोट के निशान हैं. उस वक्त वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था.

8 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज
वहीं, इसके बाद पीड़ित पत्नि ने हत्या के मामले में कन्हैया राम पिता गोपी राम और 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. यह सभी ग्राम खरिगांवा थाना चैनपुर के निवासी हैं. पीड़िता ने कहा कि गला घोटकर उनके पति की हत्या की गई है. जिसके बाद इन्हें अत्यधिक नशे में बताकर घर में सुला कर चले गए. मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया गया कि दिये गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.