ETV Bharat / state

कैमूर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, 1 घायल

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 12:21 PM IST

भभुआ थाना क्षेत्र के जिगनी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत

कैमूर(भभुआ): जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला भभुआ थाना क्षेत्र के जिगनी मोड़ के पास का है. जहां बुधवार की बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जिसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भीषण सड़क हादसा
बताया जा रहा है कि कुदरा थाना क्षेत्र के गुराईपुर गांव निवासी गजन बिंद और नीतीश बिंद दोनों बाइक से जिगनपुरवा हरि कीर्तन गाने जा रहे थे. रास्ते में कोहरे के कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया और जिगनी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे गजन बिंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और नीतीश बिंद गंभीर रुप से घायल हो गए.

kaimur
रोते-बिलखते परिजन

मुआवजे की मांग
वहीं, जिला परिषद सदस्य आलोक कुमार रावत ने इस घटना को लेकर जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन असहाय हैं. ऐसे में जिला प्रशासन से यही हमारी मांग है कि इन लोगों को सरकारी मुआवजा मुहैया कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.