ETV Bharat / state

कैमूर: करंट लगने से युवक की मौत, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:54 PM IST

कैमूर में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. युवक खेत में धान की बुवाई करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान बिजली के करंट की चपेट में आ गया.

kaimur
करंट लगने से युवक की मौत

कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र में रविवार को 11 केवी विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक के पिता ने विद्युत विभाग की लापरवाही से उनके बेटे की मौत होने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान ग्राम भरूहीयां के निवासी राजू राम के 20 वर्षीय बेटे राजन राम के रूप में की गई है.

खेत में बेहोश हुआ युवक
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मृतक राजन राम अपने खेत में धान की बुवाई करने के लिए बिचड़ा ले जा रहा था. इस दौरान 11 केवी विद्युत करंट की चपेट में आ गये. यह तार काफी लंबे समय से नीचे लटका हुआ था. जिसके कारण वह बुरी तरह से झुलस कर वहीं जमीन पर बेहोश हो कर गिर गया.

kaimur
लोगों को समझाती पुलिस

बेहतर इलाज के लिए रेफर
मृतक के पिता ने जब बेटे को बेहोशी की अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा, तो शोर मचाना शुरू किया. बधार में कार्य कर रहे अन्य किसान मौके पर पहुंचे और तत्काल युवक को चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के चंदौली ले गए. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

kaimur
करंट लगने से युवक की मौत

स्थानीय लोगों की भीड़
सभी लोग मृतक के शव को लेकर चांद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. तब तक स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोग चांद-धरौली मुख्य मार्ग को जाम करने निकल पड़े. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर जाम लगाने से रोका. तब तक मौके पर ग्राम पंचायत सिरीहरा के मुखिया वकील अहमद और चांद प्रखंड के प्रमुख अनिल सिंह भी पहुंच गए.

विद्युत विभाग पर आरोप
लोगों ने मृतक के परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भिजवाया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों का आरोप था कि विद्युत विभाग की लापरवाही से राजन राम की मौत हुई है. बधार में कई दिनों से 11 केवी की विद्युत तार काफी नीचे लटकी हुई थी. जिसकी शिकायत कई बार लोगों ने किया था. जब विद्युत करंट से युवक की मौत हो गई, उसके बाद विद्युत कर्मियों ने लटके हुए तार को ठीक किया है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
लोगों का कहना है कि समय रहते अगर 11 केवी की विद्युत तार को ठीक कर दिया गया रहता तो, युवक की जान नहीं जाती. इस मामले में चांद थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर वह मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया.

वहीं चांद बीडीओ ने सोमवार को कार्यालय खुलते ही मुख्यमंत्री पारिवारिक सहायता योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि देने की बात कही है. उन्होंने आपदा राहत कोष से मिलने वाले चार लाख रुपये का मुआवजा भी दिलवाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.