ETV Bharat / state

कैमूर: सड़क सुरक्षा माह को लेकर सांसद छेदी पासवान ने अधिकारियों के साथ की बैठक

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 6:20 PM IST

Road Safety Month in kaimur
Road Safety Month in kaimur

कैमूर में सड़क सुरक्षा माह को लेकर सांसद छेदी पासवान ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग के कारण सड़क खराब हुई है.

कैमूर (भभुआ): पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस से लेकर औरंगाबाद तक एनएच 2 सड़क खराब है. ओवर लोडिंग में एनएचएआई की मिली-भगत के कारण सड़क खराब हुई है. सड़क सुरक्षा माह को लेकर कैमूर पहुंचे सासाराम सांसद छेदी पासवान ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ भभुआ विधायक सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ओवर लोडिंग के कारण सड़क खराब
सांसद छेदी पासवान ने इस बैठक में बताया कि देश भर में सबसे ज्यादा सड़क बनारस से लेकर कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद तक एनएच-2 है. ओवर लोडिंग के कारण सड़क खराब हुई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: बक्सर: तबेला बना उपस्वास्थ्य केंद्र, अनजान हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

रोजाना होती है दुर्घटना
कई बार एनएचएआई से बात हुई पर सड़क पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. गांव में सड़क और अवैध ब्रेकर से रोज दुर्घटना होती है. इससे होने वाले सड़क दुर्घटना से सिर्फ प्रशासन ही लगाम लगा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.