ETV Bharat / state

कैमूर में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत, क्षत-विक्षत शव बरामद

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:43 AM IST

ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत
ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत

कैमूर में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत (Man hit by train in Kaimur) हो गई है. पंडित दीनदयाल गया रेलखंड मार्ग पर बहेरा गांव के पास यह घटना हुई, जिसमें 40 वर्षीय सुरेंद्र बिंद की मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर: बिहार के कैमूर जिला के पंडित दीनदयाल गया रेलखंड मार्ग (Pandit Deendayal Gaya Railroad Route) पर बहेरा गांव के पास डाउन और मेन लाइन के मध्य से दुर्गावती पुलिस ने एक व्यक्ति का छत विक्षत शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के जर्मापुर गांव निवासी पत्तु बिंद का पुत्र सुरेंद्र बिंद उम्र लगभग 40 वर्षीय के रूप में हुई है.

पढ़ें-सिवान में डिप्टी पोस्टमास्टर की ट्रेन से कटकर मौत, कई घंटों बाद हो पायी पहचान



दिमागी हालत से कमजोर था व्यक्ति: बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति दिमागी हालत से कमजोर था, जिसका काफी दिनों से इलाज भी चल रहा था. घटना के बाद ट्रैक पर पड़े शव को देखने के लिए आसपास के लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची. जिसके बाद स्थानीय दुर्गावती थाने को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंच दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे कार्रवाई में जुट गई.



मंगलवार की शाम से लापता था व्यक्ति: घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र बिंद जो मंगलवार की शाम से ही घर से लापता हो गए थे. परिजनों के द्वारा उनकी खोजबीन जारी थी. वहीं अचानक सूचना मिली कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है. जिसके बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

"सुरेंद्र बिंद मंगलवार की शाम से ही घर से लापता था. लगातार उनकी खोजबीन की जा रही थी. वहीं अचानक सूचना मिली कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक शव पड़ा है. जिसके बाद हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान की. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है." - मृतक का रिश्तेदार

पढ़ें-फतुहा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, स्कूल से पोता-पोती को लेकर लौट रही थी दादी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.