ETV Bharat / state

बिहार में शराब देखकर टूट पड़े लोग, महिलाओं ने भी नहीं छोड़ा

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 2:34 PM IST

Updated : Mar 31, 2022, 6:26 PM IST

शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) वाले बिहार में लोग शराब देखकर बेकाबू हो जाते हैं. ये हम नहीं कह रहे, बल्कि कैमूर में शराब लूटने की यह घटना बता रही है. शराब से लदी एक कार के पलटते ही स्थानीय लोग वहां शराब की लूट करने पहुंच गए. जिसे जो हाथ लगा वो लेकर चलता बना. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में शराब देखकर टूट पड़े लोग
बिहार में शराब देखकर टूट पड़े लोग

कैमूर: बिहार के कैमूर में गुरुवार की सुबह शराब से लदी कार पलट (Liquor Loaded Car Overturned In Kaimur) गई. जिसके बाद कार में सवार शराब तस्कर और ड्राइवर मौके से फरार हो गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार में मौजूद घायलों को बचाने की बजाय शराब लूटने (Liquor Loot In Kaimur) में व्यस्त हो गए. घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ पथ पर हुई है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO .....जब ड्राई स्टेटे में नाले से निकलने लगीं शराब की बोतलें, बोले लोग- मिलेगी तो पीने वाले पीएंगे ही

शराब लूटने की मची होड़: ये तस्वीरें बिहार के कैमूर जिले की है. यहां आज सुबह एक कार सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने गाड़ी के अंदर झांक कर देखा तो कार में शराब की बोतले बिखरी थीं. इसके बाद वहां शराब की लूट मच गई. गांव का हर शख्स शराब लूटने में लग गया. महिला हो या पुरुष शराब लूटने की ऐसी होड़ मची की जिसे जितनी पेटी हाथ लगी वो लेकर वहां से फरार हो गया. कुछ महिलाएं तो शराब की बोतलों को साड़ियों में छुपा कर वहां से ले जाती हुई दिखीं. इस दौरान कुछ युवकों ने बुलेरो से शराब लूट रहे भीड़ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ेंः बिहार में शराब पीने वाला हिन्दुस्तानी नहींं, महापापी और महा अयोग्य है : नीतीश कुमार

दरअसल, बताया जाता है कि जिले की मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ पथ पर गुरुवार सुबह मोहनिया से रामगढ़ की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. आशंका जताई जा रही है कि कार में शराब थी, इसलिए कार चालक और शराब तस्कर मौके से फरार (Liquor Loot After Car Accident In kaimur) हो गए. हालांकि कैमूर जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण शराब को रोकने के लिए समेकित चेकपोस्ट पर 24 घंटे एंटी लिकर टास्क फोर्स की तैनाती की गई है. इसके बाद भी ये हाल है कि बिहार में शराब के साथ गाड़ी पार कर जा रही है. वहीं, मौके पर पुलिस नहीं थी, इसलिए गांववालों ने शराब की लूट मचा दी.

वहीं, इस घटना की सूचना किसी ने मोहनिया थाने को दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिस ने बताया कि एक गाड़ी पलट गई थी. मौके पर पहुंचे लोग घायलों की मदद करने की जगह शराब लूटने में जुट गए. जिसके हाथ जितनी बोतल लगी वो लेकर भाग गया. घटना के बाद कार का ड्राइवर है. हालांकि पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसकी डिलिवरी कहां की जानी थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 31, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.