ETV Bharat / state

मोहनियांः रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 7:42 PM IST

मजदूर की मौत
मजदूर की मौत

मोहनिया में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक मजदूर का ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि अकालू राम धड़वा गांव में रेलवे ट्रैक पार करके मजदूरी का काम करने जा रहा था, इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि ट्रेन की चपेट में आ गए.

कैमूर(भभुआ): मोहनिया में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक मजदूर का ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक स्टेशन रोड मोहनिया के वार्ड नंबर 1 निवासी हरिचरण राम का 52 वर्षीय पुत्र अकालू राम था. सोमवार की सुबह लगभग 8:00 से 9:00 के बीच मजदूरी करने के लिए डड़वा जा रहा था, तभी मोहनिया स्टेशन से 100 मीटर दूरी पर ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर के जंगल में गए थे शिकार करने चार लोग, एक का गोली लगा शव मिला

मजदूरी करने जा रहा थाः हादसे की सूचना घरवालों काे दी गयी. जिसके बाद परिजन व पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के भाई ने बताया कि अकालू राम धड़वा गांव में रेलवे ट्रैक पार करके मजदूरी करने जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.


मुआवजे की मांगः जिसके बाद जीआरपी पुलिस के द्वारा परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दी गयी. जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे. फिर पुलिस और परिजनों के द्वारा शव को भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया. जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उनलोगों से मुआवजे की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.