ETV Bharat / state

शराब पार्टी पर छापा: मुर्गा बनाने के लिए काट रहे थे प्याज, आ गई पुलिस

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 11:00 PM IST

कैमूर (Kaimur) के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब पार्टी कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. शराब पार्टी की सूचना किसी ने कंट्रोल रूम पटना को दी थी. इसके बाद स्थानीय पुलिस को खबर मिली.

Kaimur
कैमूर

कैमूर: बंद पड़े पेट्रोल पंप के पीछे चेंबर के पास कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे. इस बीच किसी ने कंट्रोल रूम पटना को सूचना दे दी. कंट्रोल रूम से खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने छापा मारा और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना कैमूर (Kaimur) जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर भभुआ मार्ग की है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: उत्पाद विभाग के ऑफिस में ही चल रही थी शराब पार्टी, वीडियो वायरल

शांति नेत्रालय से कुछ पहले बंद पड़े पेट्रोल पंप के पीछे चेंबर के पास कुछ लोग शराब पी रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने छापा मार दिया. पुलिस ने एक कार जब्त किया है. कार से शराब मिला है. गिरफ्तार लोगों में राजेश कुमार पटेल, शशिकांत सिंह उर्फ दारा सिंह, शिवनारायण बिंद, संतोष कुमार सिंह और रामशरण मंडल शामिल हैं.

इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने कहा, 'पटना कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि भभुआ चैनपुर मार्ग में बंद पड़े पेट्रोल पंप के पीछे चेंबर पर सफेद रंग की कार लगी है, जिसमें शराब रखा हुआ है. उसमें से चार पांच लोग उतरकर शराब की बोतल लेकर चेंबर की तरफ गए हैं. सूचना पर तत्काल छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पांचों लोगों को मुर्गा बनाने के लिए प्याज काटते हुए पाया गया.'

अजय कुमार चौधरी ने कहा, 'जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से अंग्रेजी शराब की एक बोतल बरामद हुई. 750 एमएल के बोलत में सिर्फ 100 एमएल शराब बचा था. पूछताछ के दौरान दो लोगों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. कार से भी शराब बरामद किया गया है. जिस जगह ये लोग शराब पार्टी कर रहे थे वहां काफी संख्या में शराब की खाली बोतलें पड़ी थी.'

"पकड़े गए लोगों को चैनपुर थाना लाया गया. इसके बाद शराब पीने की जांच की गई. रामशरण मंडल और संतोष कुमार सिंह के शराब पीने की पुष्टि हुई. जांच पड़ताल में अन्य 3 लोगों के द्वारा शराब तस्करी और बिक्री की बात सामने आई है. गिरफ्तार सभी पांच लोगों पर शराब की तस्करी और उपयोग के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है."- अजय कुमार चौधरी, चैनपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी

यह भी पढ़ें- Nalanda Crime: 20 सालों से चल रही थी अदावत, गरजी बंदूकें तो गिर गयी 6 लाशें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.