ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध में 'भभुआ रोड स्टेशन पर आगजनी' करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 6:07 PM IST

पिछले महीने अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रर्दशन के दौरान भभुआ रोड स्टेशन पर आगजनी (arson at Bhabua Road station) करने के मुख्य आरोपी (Main accused of arson)अनुज यादव को भभुआ पुलिस और जीआरपी ने संयुक्त छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में भभुआ रोड स्टेशन पर आगजनी का मुख्य आरोपी अनुज यादव
पुलिस की गिरफ्त में भभुआ रोड स्टेशन पर आगजनी का मुख्य आरोपी अनुज यादव

कैमूर-(भभुआ): भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर आगजनी (arson at Bhabua Road station) करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पिछले महीने देश में कई जगह अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रर्दशन हुआ था. इस विरोध प्रदर्शन में असामाजिक तत्वों ने ट्रेनों में और रेलवे स्टेशनों पर आगजनी की थी और जमकर बवाल काटा था, जिससे सरकारी संपत्ति को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: प्रदर्शनकारियों ने 'अग्निपथ स्कीम' के विरोध में भभुआ इंटरसिटी ट्रेन को जलाया

CCTV से की गई आरोपी की पहचान: मिली जानकारी के अनुसार अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़, हंगामा व आगजनी करने के मुख्य आरोपी अनुज यादव को भभुआ पुलिस व जीआरपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी कर पकड़ लिया है. सीसीटीवी फुटेज से अनुज यादव की पहचान की गई है. जीआरपी पुलिस ने बताया कि पिछले महीने अग्निपथ योजना के विरोध में आगजनी, तोड़फोड़ व हंगामा करने वाले 22 युवकों को गिरफ्तार किया गया था. अज्ञात 300- 400 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

भभुआ इंटरसिटी की पांच बोगियां नष्ट: गौरतलब है कि प्रदर्शन और तोड़फोड़ के कारण इस रूट पर रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुईं थीं. वहीं आगजनी में भभुआ इंटरसिटी की पांच बोगियों को जलकर पूरी तरह नष्ट किया गया था. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया था कि प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की एक बोगी में आग लगाई थी. लेकिन देखते-देखते आग पांच बोगी में फैल गई. उसी क्रम में छापेमारी करते हुए भभुआ थाना क्षेत्र के वारे गांव से आगजनी का मुख्य आरोपी अनुज यादव को पुलिस ने पकड़ा है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.