ETV Bharat / state

कैमूर- डीएम ने किया क्रय केंद्र का उद्धघाटन, आज से धान की खरीदारी हुई शुरू

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 1:35 PM IST

वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत कैमूर जिले में दो लाख 24 हजार एमटी धान की खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों के धान की खरीदारी 115 पैक्सों द्वारा की जाएगी.

कैमूर
डीएम ने किया क्रय केंद्र का उद्धघाटन.

कैमूर(भभुआ): जिले में किसानों से धान खरीदारी जिला प्रशासन ने सरकार के दिशा निर्देश पर शुरु कर दी है. भभुआ प्रखंड क्षेत्र में आने वाले बेतरी पैक्स क्रय केंद्र का उद्घाटन डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया. धान क्रय केंद्र के उद्घाटन के साथ ही जिले में किसानों के धान की खरीदारी भी शुरु हो गई.

सामान्य धान 1868 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित
डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि 109 क्रय समितियों को अधिकृत किया गया है. ए ग्रेड धान 1880 तो सामान्य धान की 1868 रुपये से खरीदारी होगी. डीसीओ ने कहा कि पांच दिनों के अंदर किसानों के खाते में सारी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत आरटीजीएस के माध्यम से राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. राशि भुगतान के संबंध में विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. उसी के अनुसार किसानों के खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा.

डीएम ने किया क्रय केंद्र का उद्धघाटन

गाइडलाइन के अनुसार खरीदी जाएगी धान
डीएम ने कहा कि किसानों की धान खरीदारी के लिए क्रय केंद्रों पर नजर रखने के लिए पदाधिकारियों के दल का गठन किया जाएगा. दल के पदाधिकारी क्रय केंद्रों पर नजर रखेंगे. गड़बड़ी मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के साथ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी. राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार किसानों का धान क्रय केंद्रों पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खरीदा जाएगा.

48 घण्टे में मिल जाएगी कीमत
डीएम ने कहा कि आप अपने धान का रजिस्ट्रेशन करा लें उसके बाद अपने पैक्स को धान दें. 48 घण्टे में धान की कीमत आपके खाते में चली जायेगी और किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो कृषि टास्क फोर्स को जानकारी के साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी को सूचना दे, उसपर तत्काल कार्रवाई की जायेगी

बता दें कि कैमूर जिले की पहचान पूरे प्रदेश में धान के कटोरे के रूप में बनी हुई है. यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती है. खेती के सहारे ही यहां के बड़े छोटे किसान अपने परिवार का जीविकोपार्जन के साथ साथ शादी विवाह पढ़ाई सहित अन्य व्यवस्था करते हैं. इस वर्ष कैमूर जिले में दो लाख 18 हजार एमटी धान खरीदारी किए जाने का लक्ष्य निर्धारित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.