ETV Bharat / state

कैमूर: रिश्वत नहीं देने पर चांद थाना के जमादार ने की गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:24 PM IST

कैमूर के चांद थाना का एक ऑडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें रिश्वत नहीं देने पर जमादार गाली गलौज कर रहे हैं. पीड़ित परिवार ने एसपी को मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई जिसपर अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

कैमूर
कैमूर

कैमूर(भभुआ): जिले में पुलिसिया रौब दिखाते हुए गाली-गलौज करते हुए एक पुलिस अधिकारी का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक ऑडियो चांद थाना क्षेत्र के बरांव निवासी शशिकांत सिंह यादव और चांद थाना के जमादार अरूण कुमार यादव के बीच हई बातचीत का है. जिसमें जमादार गाली-गलौज कर रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद अब अरूण कुमार यादव सफाई दे रहे हैं. एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़े:पटना: BSSC कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ पुलिसकर्मी ने किया गाली गलौज

पीड़ित शशिकांत सिंह यादव ने कहा कि 24 मार्च को गली को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हुए थे. मारपीट के बाद दूसरे पक्ष की ओर से 24 मार्च को आवेदन दिया गया. वहीं 25 मार्च को शशिकांत सिंह यादव की मां सविता देवी की और से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. लेकिन सविता देवी का आवेदन नहीं लिया गया. पीड़ित शशिकांत सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब जमादार को पांच हजार रुपए दिया गया तब जाकर एफआईआर दर्ज किया गया.

दोनों पक्षों में समझौता पर भी नहीं माने जमादार 'साहब'
पीड़ित के मुताबिक 26 मार्च को सरपंच के माध्यम से आपस में समझौता के बाद थाने में कागजात दिया गया. लेकिन जमादार की ओर से कागजात नहीं लिया गया और घर पर पहुंचकर गाली-गलौज किया. साथ ही युवक को पकड़कर थाने ले जाने लगा. इस बीच रास्ते में पांच हजार रुपए देने पर युवक को छोड़ दिया गया. इस संबंध में चांद थाना के जमादार अरुण यादव ने कहा कि ऑडियो क्लिप उन्हीं का है. लेकिन उन्होंने रिश्वत के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

इसे भी पढ़े:औरंगाबाद: सेना के जवान ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश

पीड़ित ने जमादार के खिलाफ दिया आवेदन
पीड़ित ने कैमूर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को जमादार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इस मामले को लेकर कैमूर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन और वॉटस्अप के माध्यम से प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.