ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मिमिक्री के विरोध में BJP का प्रदर्शन, राहुल गांधी और TMC सांसद का फूंका पुतला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 2:33 PM IST

कैमूर भाजपा किसान मोर्चा
कैमूर भाजपा किसान मोर्चा का पुतला दहन

Protest Against Jagdeep Dhankhar mimicry In Kaimur: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मिमिक्री मामले को लेकर भाजपा की तरफ से पुरजोर विरोध किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति को अपमानित करने के विरोध में कैमूर भाजपा किसान मोर्चा ने सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया.

कैमूर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को अपमानित कर मिमिक्री करने के विरोध में कैमूर भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भभुआ के एकता चौक पर पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला जलाया और खूब नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का विरोध: मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमलेश पांडेय ने बताया कि संसद परिषर में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की जा रही थी और राहुल गांधी उन्हें रोकने के बजाए वीडियो बना कर उत्साहित कर रहे थे, जो कि घोर निंदनीय है. कहा कि जब तक दोनों उपराष्ट्रपति से माफी नहीं मांगते तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

"संसद परिषर में जिस तरह से उपराष्ट्रपति को अपमानित कर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उनका मिमिक्री कर रहे थे, और राहुल गांधी इसका वीडियो बना रहे थे, ये काफी निंदनीय है. उन्हें उपराष्ट्रपित से माफी मांगनी पड़ेगी नहीं तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा."- विमलेश पांडेय, जिलाध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा

'तीन राज्यों की हार से कांग्रेस तिलमिलाई': वहीं इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र के मंदिर को अपमानित करने का काम कर रही है. कांग्रेस तीन राज्यों में बुरी तरीके से हारने की वजह से तिलमिला गई है. उपराष्ट्रपति का इस तरह से मजाक बनाना अमर्यादित और संविधान के खिलाफ है.

"कांग्रेस तीन राज्यों में हुई हार से तिलमिलाई हुई है. वो अब लोकतंत्र की मंदिर को अपमानित करने का काम कर रही है. उपराष्ट्रपति का मजाक बना कर संवैधानिक पद की गरिमा को ठेंस पहुंचाई गई है."- मनोज जायसवाल, जिलाध्यक्ष, भाजपा

क्या है पूरा मामला?: बता दें कि संसद से निलंबित किए गए विपक्षी सांसद जब 19 दिसंबर को धरना देने बैठे थे, उस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो सामने आया. इसमें वे राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करते दिख रहे थे. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उस दौरान वीडियो बनाते दिखे. इस पूरी घटना पर जगदीप धनखड़ ने ऐतराज जताया था. उन्होंने राज्यसभा में कहा था कि उनका और उनके बैकग्राउंड का मजाक उड़ाया गया.

पढ़ें: 'लालू प्रसाद के बनाए स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं ललन सिंह', जदयू में मंत्रियों के बीच चल रहे विवाद पर BJP ने ली चुटकी

Watch : कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा का प्रदर्शन

टीएमसी सांसद ने उप-राष्ट्रपति का उड़ाया 'मजाक', राहुल ने मोबाइल पर वीडियो बनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.