ETV Bharat / state

अपहरण का मामला निकला झूठा, कर्ज चुकाने के डर से भागा था युवक

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:52 PM IST

60 हजार रुपए कर्ज चुकाने से बचने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की साजिश रची. पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया है. घटना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव की है. युवक गुरुवार को लापता हुआ था. उसके पिता ने थाने में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की थी.

kaimur police
कैमूर पुलिस

कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के बहेरा गांव से गायब युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. उसे बेलांव थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव के पास से पुलिस ने बरामद किया. युवक की बरामदगी के बाद पता चला कि वह कर्ज चुकाने के डर से खुद भाग गया था.

यह भी पढ़ें- कैमूर: दुर्गावती पुलिस ने 190 लीटर शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बहेरा गांव के वार्ड सदस्य भगवान राय का बेटा मोनू राय गुरुवार को गायब हो गया था. उसकी बोलेरो गाड़ी स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम घटांव के काली मंदिर के पास मिली थी. यहां उसकी फटी हुई कमीज के साथ खून के निशान भी मिले थे. ग्रामीणों द्वारा युवक का अपहरण कर लिए जाने की आशंका जताई गई थी. उसके पिता ने थाने में बेटे के गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

एसपी ने तलाश के लिए बनाई थी टीम
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने युवक की तलाश के लिए टीम गठित की थी. इसमें डीआईओ प्रभारी और कुदरा थानाध्यक्ष अजय कुमार शामिल थे. इस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में युवक के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया और उसके आधार पर उसे सकुशल बरामद कर लिया.

युवक ने मंदिर में ली थी शरण
"युवक ने एक व्यक्ति से 50 हजार और दूसरे से 10 हजार रुपए कर्ज लिया था. कर्ज देने वाले उससे पैसे मांग रहे थे. शुक्रवार तक उन दोनों लोगों के 60 हजार रुपए चुका देने की बात तय हुई थी. इससे बचने के लिए युवक खुद ही गुरुवार को घटांव गांव के पास अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से पैदल भाग गया. युवक ने पैदल ही कझार घाट और सोनहन होते हुए बेलांव थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव के पास पहुंचकर वहां के मंदिर में शरण ली थी. जहां से पुलिस के द्वारा उसे बरामद कर लिया गया."- अजय कुमार, कुदरा थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें- कैमूर: चूहा पकड़ने के लिए खेतों में किया धुआं, तेज हवा से लगी आग के कारण हो गया भारी नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.