ETV Bharat / state

कैमूर में यूरिया के लिए लाइन में खड़े किसानों का फूटा गुस्सा, सिपाही को मारपीट कर किया घायल

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 6:46 PM IST

Farmers Attack On Sipahi In Kaimur
Farmers Attack On Sipahi In Kaimur

बिहार में किसान खाद और यूरिया की किल्लत से परेशान हैं. इसी बीच किसानों को जैसे ही पता चला कि गोदामों में खाद है, सभी गोदाम पहुंच गए. भीड़ देख सिपाही ने सभी को लाइन में लगने को कहा. लेकिन किसानों ने सिपाही (Farmers Attack On Sipahi In Kaimur ) पर ही हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर(भभुआ): कैमूर में खाद की कमी ( Fertilizer Shortage In Kaimur ) से किसान परेशान हैं. इसी बीच सिपाही और किसानों के बीच मारपीट की खबर सामने आई. खाद गोदाम पर खाद के लिए लाइन लगाने को लेकर पुलिस और किसान आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान एक सिपाही घायल हो गए हैं, जिनका सदर अस्पताल भभुआ (Sadar Hospital Bhabua) में इलाज चल रहा है. वहीं मौके पर पहुंचे गश्ती दल की मदद से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ चैनपुर पथ के दतियांव मोड़ स्थित खाद गोदाम का है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने NH-107 पर किया प्रदर्शन

मामले में गिरफ्तार 3 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं मौके पर मौजूद किसानों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. लेकिन किसानों ने ऑफ द रिकोर्ड कहा कि, खाद नहीं मिलने से हम किसानों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जैसे ही हमलोगों को मालूम हुआ कि खाद यूरिया जिला के हर खाद गोदाम और दुकानों पर उपलब्ध हो गया है तो, सभी किसान खाद के लिए हर दुकान और गोदाम पर पहुंचने लगे थे.

किसानों का फूटा गुस्सा

गोदामों में किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस भीड़ को सिपाही व्यवस्थित करने में लगे थे. जब सिपाही सभी किसानों को लाइन पर लगकर अपनी बारी का इंतजार करने को कह रहे थे तभी किसानों और सिपाही के बीच में भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक सिपाही घायल हो गए हैं. वहीं कई किसानों को भी चोटें आई हैं.

खाद गोदाम के मैनेजर रविकांत सिंह ने बताया कि खाद के लिये ज्यादा भीड़ जमा हो गई थी. लोग आपस मे ही बहस कर रहे थे, जिसको लाइन में लगाने गये एक सिपाही और किसानों में मारपीट हो गई. घटना के बाद दंगा दल के द्वारा हंगामा कर रहे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया.

ये भी पढ़ें-बक्सर में यूरिया संकट: खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान, अधिकारी भी काट रहे कन्नी

उसके बाद दंगा दल के देख रेख में सभी किसानों को लाइन में लगाकर शांतिपूर्वक खाद वितरण किया गया. वहीं भभुआ थाने के घायल सिपाही लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, मैं लाइन लगवा रहा था. उसी दौरान किसानों ने मुझपर हमला कर दिया, राइफल छिनने की कोशिस करने लगे. और मुझे इस दौरान सिर में चोट भी लग गई.

"तीन किसानों ने मेरी राइफल छीन ली और तीनों मिलकर मुझे मारने लगे. मेरे सर पर ईंट से हमला किया गया. जिसके बाद गस्ती दल के द्वारा तीनों को पकड़ कर थाना लाया गया है .हम कार्रवाई की मांग करते हैं. ऐसे उपद्रवियों को छोड़ना नहीं चाहिए. हम तो अपना काम कर रहे थे उसी दौरान लोग हंगामा करने लगे. कोई कुछ सुन ही नहीं रहा था."- लक्ष्मण सिंह, घायल सिपाही

वहीं इस मामले पर भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि खाद गोदाम पर एक सिपाही को कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मारपीट करने वाले तीन लोगों को थाना लाया गया है और पूछताछ की गई है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.