ETV Bharat / state

कैमूर में बुजुर्ग की चाकू गोद कर हत्या, 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों ने जिला पार्षद से लगाई गुहार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 2:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Elderly Murder Case in Kaimur: कैमूर में अपराधियों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना के 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. मृतक के परिजन न्याय का गुहार लगाकर थक चुके है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है.

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के भभुआ नगर परिषद स्थित राजवंती वाटिका से शादी समारोह से लौट रहे गणेश जायसवाल की आरपीएस विद्यालय के सामने अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे. वहीं, हत्या के 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. उन्हें हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिला है.

गुहार लगाते-लगाते थक गए परिजन: वहीं, पीड़ित के परिजन न्याय के लिए पुलिस के यहां गुहार लगाते-लगाते थक गए हैं. लेकीन अभी तक उन्हें उचित न्याय नहीं मिला है. ना ही हत्यारों की गिरफ्तारी हुई है. अब लाचार परिजन जीप सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल से न्याय दिलाने की गुहार लगाने पहुंचे हैं.

लूट का विरोध करने पर हुई हत्या: मिली जानकारी के अनुसार, भभुआ प्रखंड निवासी गणेश जायसवाल 4 दिसंबर को राजवंती वाटिका से शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस आ रहे थे. तभी रात्रि लगभग 12 बजे आरपीएस विद्यालय के करीब घात लगाए लुटेरों ने लूटने के नियत से हमला कर दिया. जहां विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें जान से मार दिया और आराम से फरार हो गए.

पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं: अगले दिन सुबह 5 दिसंबर को गणेश को मृत अवस्था में पाकर परिजनों ने भभुआ थाना को इसकी सूचना दी. मृतक के पुत्र संजय कुमार जायसवाल ने 7 दिसंबर 2023 को भभुआ थाना में प्राथमिक दर्ज कराया. जिसके बाद से अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.

ई-रिक्शा चलाता था गणेश: बताया जा रहा कि मृतक गणेश जायसवाल परिवार चलाने के लिए रिक्शा चलाया था. गणेश के पुत्र संजय,विजय शंकर, ब्रह्मदेव, विष्णु पिता की न्याय के लिए उच्च अधिकारी के विश्वास पर आस लगाए हुए हैं. लेकीन बीस दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारों का कोई पता नहीं चल सका है.

न्याय की गुहार लगाने पहुंचा: ऐसे में थक हारकर मृतक का पुत्र जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के यहां न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है. जहां पार्षद सदस्य ने प्रभारी कैमूर आरक्षी अधीक्षक साकेत कुमार को अवगत कराया और विस्तृत रूप से चर्चा की. जिला पार्षद ने मृतक के पुत्र को यह विश्वास जताया कि उसके पिता के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तार होगी.

"कैमूर डीएम एवं एसपी से उच्च स्तरीय जांच करके स्थानीय जगह पर फुटेज को खंगाल जाएगा. इससे यह पता चल सकेगा कि अपराधी कौन है. मैं भरोसा दिलाता हूं कि आप के पिता की हत्या का न्याय होगा." - विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, जीप सदस्य भभुआ

इसे भी पढ़े- CM Janta Darbar: 'मेरे पति की हत्या कर दी गई.. न्याय की गुहार लगाकर थक चुकी हूं.. कोई कार्रवाई नहीं हुई'

Last Updated :Dec 25, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.