भभुआ नगर परिषद के सफाई कर्मियों के बीच ड्रेस और मास्क का वितरण

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:48 PM IST

bhabua municipal council president jainendra arya
bhabua municipal council president jainendra arya ()

कैमूर में नगर परिषद के सफाई कर्मियों (Distribution of uniform In Bhabua Municipal Council) के बीच नगर सभापति ने ड्रेस और मास्क का वितरण किया. कर्मचारियों की पहचान आसानी से हो सके इसलिए सभी के लिए ड्रेस कोड किया गया है.

कैमूर(भभुआ): भभुआ नगर परिषद के 90 सफाई कर्मियों के बीच ड्रेस और मास्क का वितरण किया गया. नगर सभापति जैनेंद्र आर्या उर्फ जॉनी (bhabua municipal council president jainendra arya) ने 2 महिला सफाई कर्मी सहित 90 सफाई कर्मियों के बीच ड्रेस और मास्क का वितरण किया.

ये भी पढ़ें: समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

नगर परिषद के सफाई कर्मियों के बीच ड्रेस वितरण करने का मुख्य उद्देश्य है कि इनकी आसानी से पहचान की जा सके. वहीं भभुआ नगर सभापति जैनेंद्र आर्या ने बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी भभुआ के सफाई कर्मियों को ड्रेस का वितरण किया गया है. साथ ही उनके सुरक्षा के लिए मास्क भी दिया गया है. 2 महिला सफाई कर्मचारी को ड्रेस में साड़ी और 88 सफाई कर्मियों को शर्ट और पैंट वितरित किया गया है.

ड्रेस और मास्क का वितरण

ये भी पढ़ें: नगर निगम कर्मियों के हड़ताल का पहला दिन: दैनिक सफाई कर्मी बोले- 'नियमितीकरण होने तक जारी रहेगी हड़ताल'

"काम करवाने के लिए लोग इनसे संपर्क कर सके. बढ़ते ठंड को देखते हुए भी ड्रेस का वितरण किया गया है. वहीं ड्रेस पाने के बाद सफाई कर्मियों में भी काफी खुशी देखी गई है. ड्रेस में रहने से लोगों को इनकी पहचान करने में आसानी होगी. मास्क तो इन लोगों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है."- जैनेंद्र आर्या उर्फ जॉनी, नगर सभापति, भभुआ

ये भी पढ़ें: कचरे के ढेर पर नजर आएगा शहर! अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हजारों दैनिक सफाई कर्मी

ड्रेस और मास्क का वितरण करने के साथ ही नगर सभापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, सभी घर से मास्क लगाकर ही निकले ताकि जिले से कोरोना महामारी को भगाया जा सके. लोग अपने परिवार, समाज के साथ जिला को कोरोना महामारी से बचाने की कोशिश करें, इसके लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना बहुत जरूरी है तभी कोरोना से जंग जीती जा सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.